जिले में छोटे से मंचों पर अपनी कविताओं का गायन शुरू करने वाले वेद पस्तौर ने अब अपनी बुंदेली कविताओं से टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों में भी अपनी जगह बना ली है। इस बार उन्हेें मौका मिला है रूपहले पर्दे पर तारिक मेहता के रुप में प्रसिद्धि पा चुके और कविताओं के माध्यम से सब को अपना दीवाना बनाने वाले शैलेष लोड़ा के साथ वाह भाई वाह कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुती देना का। 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर सेमारू टीवी पर प्रसारित होने वाले वाह भाई वाह कार्यक्रम के लिए हुए चयन में बाल कवि वेद ने भी हिस्सा लिया था। इसमें शैलेष लोड़ा को उनकी बुंदेली कविताओं ने खासा प्रभावित किया और उन्हें इस कार्यक्रम में अपनी कविताओं की प्रस्तुती करने का अवसर मिला है। बाल दिवस पर वेद अपनी बुंदेली कविताओं से अब पूरे देश को हसाएंगे।
बहुत ही अच्छे व्यक्ति है शैलेष लोड़ा
5 नवंबर को अपनी प्रस्तुती देकर लौटे वेद पस्तौर ने बताया कि तारिक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेष लोड़ा बहुत ही खुश मिजाज एवं अच्छे दिल के व्यक्ति है। उन्होंंने इस कार्यक्रम में कविताओं की प्रस्तुती देने में बहुत मदद की है। उनके साथ काम करना बहुत अच्छा लगा। वेद ने बताया कि इस कार्यक्रम में उनकी सबसे पसंदीदा कविता का करें मर जाए का, सरपंची को खर्चा घर बेच के चुकाए का, आज कल के पापा गजब ढा रए, इंग्लिश मीडियम पढ़ आई भाभी, निबुआ खो बे आम बता रई सहित अन्य कविताओं का प्रसारण किया जाएगा।