टीकमगढ़

उपचुनावः भाजपा नेता का वीडियो वायरल, कहा चुनाव जीतने के लिए….

वीडियो में अनिल पांडेय ने कहा 70 बूथ हैं, यादव हैं यहां 70 हजार वोट हम लूटेंगे, हमें चुनाव जीतना मतलब जीतना।

टीकमगढ़Oct 29, 2021 / 03:43 pm

Hitendra Sharma

निवाडी. मध्य प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीट पर शनिवार को मतदान होना है। मतदान से पहले निवाड़ी जिले की प्रथ्वीपुर विधानसभा के बीजेपी नेता का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मतदान के समय बूथ कैपचरिंग करने का दावा बीजेपी नेता कर रहा है। अनिल पांडे के इस विडियो में वह कहता नजर आ रहै है कि ‘सरकार चुनाव लड़ रही, देखो सीएम का फोन आया था’

बीजेपी नेता के वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मतदाताओं को डराने की कोशिश की जा रही है। इस मामले की शिकायत भी चुनाव आयोग से कर दी है। कांग्रेस प्रत्याशी के निर्वाचन अभिकर्ता ने भी निर्वाचन प्रेक्षक से शिकायत की है।

Must See: mp by election 2021: जोबट विधानसभा सीट पर कौन हैं आमने सामने, जानिए इनकी प्रोफाइल

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8567n1

वीडियो में सिमरा गांव के रहने वाले बीजेपी नेता अनिल पांडे कहते दिखाई दे रहे हैं कि राठौर विधायक नहीं बन रहे सीधा कह दिया गया है लूट लो, 70 बूथ हैं, यादव हैं, यहां 70 हजार वोट हम लूटेंगे। बीजेपी के लोग वोट डालेंगे। पांडे ने मतदाता से कहा कि तुम ज्यादा ***** रहे तुम्हारे घर कुआ पर 60 लीटर दारू रखवा कर आबकारी एक्ट में 6 महीना के लिए अंदर करवा देंगे। हमें चुनाव जीतना मतलब जीतना,दो घण्टे बाद देखो सिमरा से कितने नेता उठ रहे देख लेना। हमें चुनाव जीतना है कितने आदमी मर रहे कितने पर केस हो रहे। जीतने मतलब जीतना। तुम सोचो हम हरा देंगे ये दिमाग से निकाल दो। अभी हाल मुख्यमंत्री का फोन आया था उनसे बात हो रही थी। वीडियो की पुष्टि पत्रिका नहीं करता है।

Must See: पुलिस के पहुंचने से पहले कांग्रेस विधायक गुर्गों सहित भागे, अंडरग्राउंड हुए सभी

एक वीडियो जहां 2 मिनट 11 सेकंड का है और दूसरा वीडियो 1 मिनट का है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल पांडे चबूतरे पर बैठे हैं, जबकि कुछ कुशवाहा समाज के लोग जमीन पर बैठे हैं। वहीं, वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी नेता ने कहा है कि यह मुझे बदनाम करने की कोशिश है। वीडियो फर्जी है कुछ कांग्रेसी वीडियो को वायरल कर रहे हैं। जिससे मेरी और पार्टी की छवि खराब हो।

Must See: परिवहन मंत्री को भारी पड़ गया सड़क पर टहलना, दर्ज हो गई एफआइआर

Hindi News / Tikamgarh / उपचुनावः भाजपा नेता का वीडियो वायरल, कहा चुनाव जीतने के लिए….

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.