टीकमगढ़. निवाड़ी महाविद्यालय की छात्राएं सागर क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने के लिए सागर कार से जा रही थी। मडावरा की ओर से तेज रफ्तार यात्री बस ने कॉलेज की खिलाडिय़ों से भरी कार में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें ड्राइवर सहित एक महिला कोच गंभीर रूप से घायल हो गए है। कार और यात्री बस के छिथडे-छिथडे उड़ गए। स्थानीय लोगों की मद्द से घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती काया गया है।
जानकारी के अनुसार मड़ावरा मुख्य मार्ग पर ग्राम दारोना के पास सोमवार की सुबह 9 बजे यात्री बस और कार की आमने सामने जोरदार भिडं़त हो गई। कार से जिला निवाड़ी मध्यप्रदेश के पीजी कालेज की 11 क्रिकेट खिलाड़ी बालिकाएं और एक ड्राइवर व कोच सहित कुल 13 लोग घायल हो गए है। जिसमें ड्राइवर व महिला कोच की हालत गंभीर बताई जा रही है। कार में पीजी कॉलेज निवाड़ी के बालिका खिलाड़ी सागर क्रिकेट टूर्नामेंट में कॉलेज की ओर से खेलने जा रहे थे।
यह हुई घायल
घायलों में आस्था बाजपेयी 20 वर्ष, कल्पना पाल 20 वर्ष, साधना पाल 20 वर्ष, शालिनी सेन 21वर्ष, शैली 20 वर्ष, चाहत अहिरावर 18 वर्ष, निधि अहिरवार 20 वर्ष, शिवानी अहिरवार 17 वर्ष, खुशी यादव 18 वर्ष, दीपिका राजपूत 20 वर्ष, सौरभ सिंह 40 वर्ष को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों के साथ घर भेज दिया है। ड्राइवर ब्रजेंद्र 45 वर्ष और बेटी पटेल25 वर्ष की हालत नाजुकबताई जा रही है। परिजनों के इंतजार के बाद जिला अस्पताल रेफ र कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार मड़ावरा मुख्य मार्ग पर ग्राम दारोना के पास सोमवार की सुबह 9 बजे यात्री बस और कार की आमने सामने जोरदार भिडं़त हो गई। कार से जिला निवाड़ी मध्यप्रदेश के पीजी कालेज की 11 क्रिकेट खिलाड़ी बालिकाएं और एक ड्राइवर व कोच सहित कुल 13 लोग घायल हो गए है। जिसमें ड्राइवर व महिला कोच की हालत गंभीर बताई जा रही है। कार में पीजी कॉलेज निवाड़ी के बालिका खिलाड़ी सागर क्रिकेट टूर्नामेंट में कॉलेज की ओर से खेलने जा रहे थे।
यह हुई घायल
घायलों में आस्था बाजपेयी 20 वर्ष, कल्पना पाल 20 वर्ष, साधना पाल 20 वर्ष, शालिनी सेन 21वर्ष, शैली 20 वर्ष, चाहत अहिरावर 18 वर्ष, निधि अहिरवार 20 वर्ष, शिवानी अहिरवार 17 वर्ष, खुशी यादव 18 वर्ष, दीपिका राजपूत 20 वर्ष, सौरभ सिंह 40 वर्ष को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों के साथ घर भेज दिया है। ड्राइवर ब्रजेंद्र 45 वर्ष और बेटी पटेल25 वर्ष की हालत नाजुकबताई जा रही है। परिजनों के इंतजार के बाद जिला अस्पताल रेफ र कर दिया गया।
तेज रफ्तार थी यात्री बस
स्थानीय लोगों ने बताया कि मडावरा की ओर से तेज रफ्तार यात्री बस महरौनी की ओर जा रही थी। महरौनी की ओर से सागर की ओर जा रही कार क्रॉसिंग के दौरान टकरा गई। भिडं़त इतनी जोरदार थी की कार और यात्री बस के परखच्चे उड़ गए है।कार में सवार बालिकाओं की चीख पुकार आने से राहगीर एकत्र हुए। कार ड्राइवर को गेट तोडक़र बाहर निकाला और सभी घायल बालिकाओं को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी पहुंचाया गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मडावरा की ओर से तेज रफ्तार यात्री बस महरौनी की ओर जा रही थी। महरौनी की ओर से सागर की ओर जा रही कार क्रॉसिंग के दौरान टकरा गई। भिडं़त इतनी जोरदार थी की कार और यात्री बस के परखच्चे उड़ गए है।कार में सवार बालिकाओं की चीख पुकार आने से राहगीर एकत्र हुए। कार ड्राइवर को गेट तोडक़र बाहर निकाला और सभी घायल बालिकाओं को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी पहुंचाया गया।