अभी खुले रहेंगे गेट
बानसुजारा बांध परियोजना के कार्यपालन यंत्री अनिल दीक्षित ने बताया कि अभी बांध में पानी की आवक लगातार जारी हैं, ऐसे में इसके यह गेट अभी खुले रहेंगे। उनका कहना हैं कि नदी में 15 दिसम्बर तक पानी की आवक बनी रहती हैं। ऐसे में सुरक्षा मानको को देखते हुए बांध के गेट खोले गए हैं। उनका कहना था कि जब नदी में पानी की आवक रूकने लगेगी तब गेट बंद किए जाएंगे। निर्देश के बाद ही बांध तो तय सीमा तक भरा जाएगा।
सूखी पड़ी बेतवा और जामनी, पिछले वर्ष जुलाई में ही पुल पर आ गया था पानी
यहां जामनी-बेतवा खाली: बान सुजारा के गेट खुलने के बाद जहां धसान नदी में लोगों को पानी का वेग देखने को मिल रहा हैं, वहीं ओरछा स्थित जामनी एवं बेतवा नदियां इस बार खाली पड़ी हुई हैं। विदित हो कि पिछले वर्ष हुई जोरदार बारिश के बाद यह दोनों नदियां 8 जुलाई को ही अपने ऊफान पर आ गई थी और पुलों के ऊपर पानी जाने लगा था। यह सिलसिला पूरे अगस्त माह तक जारी रहा था। लेकिन इस बार सावन का माह समापन पर हैं और नदियों ने एक बार भी पुल को नहीं छुआ हैं। विदित हो कि गत दिवस निवाड़ी जिला प्रशासन ने बेतवा नदी के लिए अलर्ट भी जारी किया था। प्रशासन का कहना था कि माताटीला डेम से 5 लाख क्यूसेक लीटर पानी छोड़ा गया हैं, लेकिन यह अलर्ट झूठा साबित हुआ।