टीकमगढ़

बानसुजारा के गेट खुले, धसान नदी की चली धार

अभी खुले रहेंगे गेट

टीकमगढ़Aug 11, 2019 / 01:46 am

नितिन सदाफल

Bansujara’s gates open, Dhasan river runs

टीकमगढ़. अन्य क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण धसान नदी में आ रहे पानी से बानसुजारा बांध में लगातार जल स्तर बढ़ रहा था। इसे देखते हुए बांध के पूरे गेट खोल दिए गए हैं। बानसुजारा के गेट खुलने के कारण धसान नदी अपने पूरे वेग से बहने लगी हैं। विभाग का कहना हैं कि बांध में पानी लगातार आना जारी हैं, ऐसे में अभी बांध के गेट खुले रहेंगे।
जिले के लोग भले ही बारिश न होने से परेशान हैं, लेकिन प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में बादल जमकर बरस रहे हैं। इस बारिश का असर जिले की धसान नदी पर बने एक मात्र बांध बानसुजारा में भी देखने को मिल रहा हैं। बांध में 200 एमसीएम पानी आने के बाद विभाग ने अब बांध के गेट खोल दिए हैं। विभाग द्वारा शुक्रवार की शाम 5:30 बजे के लगभग बांध के सभी 12 गेट खोल दिए गए थे। विदित हो कि बारिश के पूर्व बांध के रख-रखाव के लिए इसे खाली किया गया था। लेकिन बारिश के बाद 9 अगस्त तक इसमें 200 एमसीएम पानी भर गया था, विदित हो कि बांध की क्षमता 280 एमसीएम की हैं। बानसुजारा बांध के गेट खोले जाने से धसान की धार एक बार फिर से चल पड़ी हैं। विदित हो कि इस बांध बनने के बाद से सुजारा गांव के आगे पहली बार धसान नदी का धार चली हैं। अब तक ऊपर से आ रही नदी का पूरा पानी बांध में संग्रहित हो रहा था।

अभी खुले रहेंगे गेट
बानसुजारा बांध परियोजना के कार्यपालन यंत्री अनिल दीक्षित ने बताया कि अभी बांध में पानी की आवक लगातार जारी हैं, ऐसे में इसके यह गेट अभी खुले रहेंगे। उनका कहना हैं कि नदी में 15 दिसम्बर तक पानी की आवक बनी रहती हैं। ऐसे में सुरक्षा मानको को देखते हुए बांध के गेट खोले गए हैं। उनका कहना था कि जब नदी में पानी की आवक रूकने लगेगी तब गेट बंद किए जाएंगे। निर्देश के बाद ही बांध तो तय सीमा तक भरा जाएगा।

सूखी पड़ी बेतवा और जामनी, पिछले वर्ष जुलाई में ही पुल पर आ गया था पानी
यहां जामनी-बेतवा खाली: बान सुजारा के गेट खुलने के बाद जहां धसान नदी में लोगों को पानी का वेग देखने को मिल रहा हैं, वहीं ओरछा स्थित जामनी एवं बेतवा नदियां इस बार खाली पड़ी हुई हैं। विदित हो कि पिछले वर्ष हुई जोरदार बारिश के बाद यह दोनों नदियां 8 जुलाई को ही अपने ऊफान पर आ गई थी और पुलों के ऊपर पानी जाने लगा था। यह सिलसिला पूरे अगस्त माह तक जारी रहा था। लेकिन इस बार सावन का माह समापन पर हैं और नदियों ने एक बार भी पुल को नहीं छुआ हैं। विदित हो कि गत दिवस निवाड़ी जिला प्रशासन ने बेतवा नदी के लिए अलर्ट भी जारी किया था। प्रशासन का कहना था कि माताटीला डेम से 5 लाख क्यूसेक लीटर पानी छोड़ा गया हैं, लेकिन यह अलर्ट झूठा साबित हुआ।

Hindi News / Tikamgarh / बानसुजारा के गेट खुले, धसान नदी की चली धार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.