टीकमगढ़

पुलिस ने पकड़ा 20 क्विंटल नकली मावा, खाद्य विभाग ने लिए सैंपल

पुलिस ने पकड़ा 20 क्विंटल नकली मावा

टीकमगढ़Oct 19, 2024 / 12:50 pm

anil rawat

टीकमगढ़। कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़ा गया मावा।

ग्वालियर से जबलपुर भेजा रहा था मावा
टीकमगढ़. दीपावली का पर्व नजदीक आते ही नकली मावा का बाजार में पहुंचना शुरू हो गया है। यह मावा न केवल जिले में आ रहा है, बल्कि जिले से बाहर भी पहुंचाया जा रहा है। शुक्रवार की देर रात सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ग्वालियर से जबलपुर ले जाए जा रहे 20 क्विंटल मावा को जब्त कर लिया है। साथ ही खाद्य विभाग के अधिकारियों को बुलाकर इसके सैंपल जांच के लिए भेज दिए है।
कोतवाली थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि त्योहार के सीजन में नकली मावा आने की शिकायतों के बाद एसपी के निर्देशन पर इस पर नजर रखी जा रही है। ऐसे में शुक्रवार की रात को सूचना मिली थी कि ग्वालियर से नकली मावा लाया जा रहा है। इस पर पहले से खाद्य सुरक्षा अधिकारी को सूचना देकर इसे पकड़ने की तैयारी कर ली थी। उन्होंने बताया कि ग्वालियर से आने वाली बस को जेल के सामने रोक कर जांच की गई तो उसमें 20 क्विंटल नकली मावा मिला। बताया जा रहा था कि यह मावा जबलपुर भेजा जा रहा था। इस पर पुलिस ने इस मावा को जब्त किया और खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष जैन ने इसका सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेज दिया है।
पहले भी पकड़ा गया था मावा
विदित हो कि इसके पूर्व भी बस स्टैंड पर 1300 क्विंटल नकली मावा पकड़ा गया था। पुलिस ने ही दो माह पूर्व इसे जब्त किया था। बताया जा रहा है कि जिले से प्रदेश के अन्य हिस्सों में ग्वालियर से बड़ी मात्रा में मावा सप्लाई किया जा रहा है। ग्वालियर से लाकर टीकमगढ़ से यह मावा हर जगह भेजा जा रहा है। इन दिनों ग्वालियर के मुरैना, भिंड क्षेत्र नकली मावा के लिए खासी चर्चा में है।
कहते है अधिकारी
सूचना पर ग्वालियर से जबलपुर जा रही एक बस से नकली मावा पकड़ा गया है। इस मावा को जब्त कर सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।- पंकज शर्मा, कोतवाली थाना प्रभारी, टीकमगढ़।

Hindi News / Tikamgarh / पुलिस ने पकड़ा 20 क्विंटल नकली मावा, खाद्य विभाग ने लिए सैंपल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.