टीकमगढ़

खाद वितरण के लिए कृषि अधिकारी और ग्राम सेवक की लगाई ड्यूटी

कृषि विभाग के अधिकारियों ने वितरण करवाई यूरिया

टीकमगढ़Dec 23, 2024 / 11:30 am

akhilesh lodhi

कृषि विभाग के अधिकारियों ने वितरण करवाई यूरिया

समिति और प्राइवेट व्यापारियों ने बेच उचित दामों में यूरिया
टीकमगढ. डीएपी के बाद अब किसानों को यूरिया की जरूरत पडऩे लगी है। खाद की कमी को देख प्राइबेट व्यापारियों ने यूरिया के दाम बढ़ा दिए थे। जिसमें किसानों को २६९.५० रुपए की जगह ३५० से ४०० रुपए तक एक बोरी यूरिया के देने पड़ रहे थे। मामले की शिकायत किसानों ने सहकारी समिति के साथ तहसीलदार से की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। १९ दिसंबर को पत्रिका ने खबर का प्रकाशन किया। खबर प्रकाशन के बाद कृषि विभाग के अधिकारियों में खलबली मच गई। खाद को नियमानुसार और उचित दामों में बिकवाने के लिए कृषि विस्तार अधिकारी और ग्राम सेवकों की ड्यूटी लगाई गई है।
जतारा के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अनुराग तिवारी को जब जानकारी मिली तो दिगौडा क्षेत्र के किसानों को प्राइबेट खाद विक्रेताओं द्वारा यूरिया खाद अधिक दामों में बेचा जा रहा है, उन्होंने ग्रामसेवक योगांशी आर्य की दिगौड़ा क्षेत्र में ड्यूटी लगा दी और उन्हें निर्देश दिए कि सभी प्राइबेट खाद दुकानों पर जाकर किसानों को उचित दामों पर यूरिया उपलब्ध कराया जाए। ग्रामसेवक द्वारा आज कस्बा की सभी खाद दुकानों पर किसानों को उचित कीमत पर यूरिया खाद का वितरण कराया गया है।
समिति प्रबंधक मक्खन घोष ने बताया कि समिति केंद्र पर मंगलवार को 27 टन 600 बोरी यूरिया किसानों को वितरण करने आया था। बुधवार को यूरिया की यह 600 बोरी समिति केंद्र के खाताधारक किसानों को परमिट पर में वितरण करा दी गई थी। अभी समिति केंद्र पर यूरिया खाद का स्टॉक नहीं है।

Hindi News / Tikamgarh / खाद वितरण के लिए कृषि अधिकारी और ग्राम सेवक की लगाई ड्यूटी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.