बान सुजारा कानिरीक्षण करते
टीकमगढ़. जिले के बल्देवगढ़ में बानसुजारा ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के तहत संचालित जल जीवन मिशन का निरीक्षण किया गया। कैलपुरा, बनेरा और बान सुजारा के सप्लाई प्वाइंट को देखा। इस दौरान प्रबंध संचालक वीएस चौधरी, अतिरिक्त प्रबंध संचालक बालगुरु के जी, मुख्य महाप्रबंधक अजय दिवाकर भोपाल द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किया। महाप्रबंधक ने बताया कि प्रत्येक कनेक्शन घर के अंदर तक किए जा चुके है। ग्राम पेयजल समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बताया की कनेक्शन घर के अंदर होने से हितग्राही का मालिकाना हक बढेगा। कनेक्शन की सुरक्षा होगी और पानी कही भी बाहर नालियों में नहीं फैलेगा। घर की बहु बेटी घर के अंदर से ही पानी भरेगी। साथ साथ ग्रामों में चल रहे कार्यों के बारे में ग्राम पेयजल समिति एवं ग्रामीणों से चर्चा की। ग्रामीणों से ग्राम के हाल पूछे और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के बारे में जाना। मैनेजर भंवर सिंह, डिप्टी मैनेजर दीपक सिंह, एसक्यूसी टीम, आईएसए की टीम, इन्वायरो टीम एवं ग्राम पेयजल स्वच्छता समिति बनेरा के सभी सदस्य रहे।