टीकमगढ़

Accident: 5 मिनट पहले खेल रही थी गौरी, अचानक चलती ट्रेन की आपातकालीन खिड़की से गिरी बाहर

Accident: तेज रफ्तार ट्रेन की खिड़की से गिरी आठ साल की मासूम बच्ची, अस्पताल में कराया गया भर्ती

टीकमगढ़Oct 13, 2024 / 11:55 am

Astha Awasthi

Accident

Accident: गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन की इमरजेंसी विंडो से एक मासूम बाहर आ गिरी। गनीमत रही कि जीआरपी पुलिस की तत्परता से इस मासूम को 16 किमी क्षेत्र में सर्च कर सकुशल बचा लिया गया है।
11 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ के मऊ चुंगी निवासी रेखा तिवारी ने रेलवे स्टेशन की महिला डेस्क पर फोन कर सूचना दी थी कि उनके 8 साल की बेटी गौरी तिवारी इमरजेंसी विंडो से बिरारी और ललितपुर रेलवे स्टेशन के बीच कोच संख्या एस 3 की सीट संख्या 36 से कहीं गिर गई है। सूचना से तत्काल आलाधिकारियों को जानकारी दी गई और इस मासूम का पता करने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

ये भी पढ़ें: 68 साल बाद होगा बदलाव, एमपी के 5 बड़े जिलों में बनेंगे 150 नए ब्लॉक


बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया

महिला के बताए अनुसार जीआरपी ने करीब 16 किलोमीटर लंबे ट्रेक से बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया। जीआरपी थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि इसके लिए चार टीमों का गठन कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। करीब एक घंटे चली सर्च के बाद ललितपुर-बिरारी रेलवे स्टेशन के मध्य खंभा संख्या 1043/3 व 1043/4 के मध्य रेलवे लाइन किनारे झाड़ियों से बच्ची को बरामद कर लिया गया है।

तत्काल ललितपुर स्टेशन भेजा गया

वहीं बच्ची को चोट आने के कारण यहां से गुजर रही मालगाड़ी को रुकवा कर उसमें सवार कर तत्काल ललितपुर स्टेशन भेजा गया। यहां पर उपचार के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। इस कार्रवाई में जीआरपी थाना प्रभारी नवीन कुमार सहित पूरी टीम शामिल रही। इस टीम के इस प्रयास की हर जगह सराहना की जा रही है।

Hindi News / Tikamgarh / Accident: 5 मिनट पहले खेल रही थी गौरी, अचानक चलती ट्रेन की आपातकालीन खिड़की से गिरी बाहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.