फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन करीब 5 दिनों से बुंदेलखंड में हैं. वे यहां साउथ की एक वेब सीरिज की शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग के लिए पूरी यूनिट यहां रुकी है. इस दौरान उन्होंने मंड़ोर गांव में भी शूटिंग की. मंडोर गांव के साथ अभिषेक बच्चन और उनके साथियों ने ओरछा बाजार और बस स्टैंड पर भी कई सीन शूट किए हैं।
शूटिंग के दौरान कई प्रशंसक अभिषेक के पास पहुंच रहे हैं. प्रशंसकों से वे बातचीत कर रहे हैं, आटोग्राफ दे रहे हैं और सेल्फी भी खिंचवा रहे हैं. उनके नजदीक पहुंचे लोगों ने कहा, खुद स्टार होने और सुपरस्टार अमिताभ का बेटा होने के बाद भी अभिषेक का स्वभाव बहुत अच्छा है।
अभिषेक बच्चन की वेब सीरिज की शूटिंग के लिए मड़ोर के राजू यादव का मकान किरार पर लिया गया था। राजू बताते हैं, अभिषेक और अभिनेत्री निर्मित कौर घर आए और दोनों ने उनकी मां के हाथों की बनी सरसों की भाजी और मक्का की रोटी खाई। उन्हें बुंदेली बोली भी खूब पसंद आई। वे बार-बार बुलाकर सुनते थे।