टीम ने जतारा जनपद की सतगुंवा पंचायत और पलेरा जनपद की उपरारा पंचायत में हुए काम देखे। टीम ने यहां सोशल ऑडिट पर सवाल खड़े किए। मनरेगा के ज्वॉइंट डायरेक्टर अमरेंद्र प्रताप सिंह ने सतगुंवा पंचायत सोशल ऑडिट प्रभारी निधि बुंदेला से पूछा. कितनी जांच और कितनी की रिपोर्ट दी है। निधि ने एक दर्जन काम की जांच करने की बात कही।
रिकवरी का प्रस्ताव ग्राम सभा की बैठक में रखा तो पंचायत ने अस्वीकार कर दिया- इनमें से पांच में कमी थी तो ग्राम सभा में उनकी रिकवरी की भी बात कही थी। सायाकुला से पंचायत भवन तक की सड़क की चौड़ाई कम होने पर इससे रिकवरी का प्रस्ताव ग्राम सभा की बैठक में रखा तो पंचायत ने अस्वीकार कर दिया। इस पर ज्वॉइंट डायरेक्टर सिंह ने कहा आप लोग क्या कर रहे हैं.
सड़क की चौड़ाई मुहाने पर 6.9 मीटर थी लेकिन मौके पर 3 से 4 फीट चौड़ी ही निकली- टीम ने उपरारा में सड़क का निरीक्षण किया। इस सड़क की चौड़ाई मुहाने पर 6.9 मीटर थी। लेकिन मौके पर 3 से 4 फीट चौड़ी ही निकली। इस पर टीम ने उपयंत्री रश्मि चतुर्वेदी को तलब किया। रश्मि ने सड़क किनारे किसानों की फेंसिंग और बारी को कारण बताया। टीम ने कहा कि जहां जितनी जगह है, उसी अनुसार एस्टीमेट बनाकर काम कराएं।