टीकमगढ़

नलजल योजना की लाइन से पानी पीकर दो दिन में 3 की मौत, 56 लोगों को अस्पताल में किया गया भर्ती

जानकारी लगते ही स्वास्थ विभाग की टीम अमरपुर गांव पहुंच गई हैं। ग्रामीणों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।

टीकमगढ़Sep 16, 2023 / 06:03 pm

Faiz

नलजल योजना की लाइन से पानी पीकर दो दिन में 3 की मौत, 56 लोगों को अस्पताल में किया गया भर्ती

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में दूषित पानी पीने से पिछले दो दिनों में तीन लोगों की मौत हो गई है। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वहीं 56 लोग बीमार पड़ गए है। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बडागांव में भर्ती कराया गया है। इनमे से 4 की हालत गंभीर होने से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं जांच के लिए जिला मुख्यालय से स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची हुई है।


दरअसल यह पूरा मामला टीकमगढ़ विकासखण्ड के अमरपुर गांव का है, जहां दूषित पानी पीने से पिछले दो दिनों में तीन लोगों की मौत हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में गंदगी व नलजल योजना की लीकेज लाइन से आ रहे दूषित पानी पीने से न केवल लोग बीमार हो रहे है बल्कि पिछले 2 दिनों में तीन लोगों की मौत हो चुकी है, मरने वालों में दो महिलाओं सहित एक बुजुर्ग का नाम शामिल है।

 

यह भी पढ़ें- आसमान से बरसी आफत : कई जिलों का एक दूसरे से संपर्क टूटा, डैमों के गेट खुले और बिगड़ सकते हैं हालात


स्वास्थ विभाग की टीम पहुंची गांव

वहीं, स मामले में चिकित्सक सचिन जैन का कहना है कि, गांव में पिछले दो दिनों में दूषित पानी आ रहा है, जिसे पीने से अबतक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 56 लोग बीमार हैं, जिनमें से 4 को जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि शेष सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। साथ ही, गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच चुकी है जो घर-घर जाकर लोगों को गर्म पानी पीने की सलाह देने के साथ ही आवश्यक दवाओं का वितरण कर रही है।

Hindi News / Tikamgarh / नलजल योजना की लाइन से पानी पीकर दो दिन में 3 की मौत, 56 लोगों को अस्पताल में किया गया भर्ती

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.