टीकमगढ़

३० फीसदी ही बिजली बिल जमा करते है उपभोक्ता

टीकमगढ़ जिले में बिजली कंपनी के दो संभाग बने है। जिसमें टीकमगढ़ और जतारा शामिल है। दोनों संभाग में डेढ़ लाख से अधिक उपभोक्ता दर्ज है। इन उपभोक्ताओं में से सिर्फ ३० फीसदी ही बिजली बिल जमा करते है। जिसमें कारण बिजली बिल बकाया करोड़ों में पहुंच रहा है।

टीकमगढ़Mar 24, 2024 / 11:25 am

akhilesh lodhi

14 crore outstanding on electricity consumers, recovery of 5 crore in 250 confiscation action


टीकमगढ़. टीकमगढ़ जिले में बिजली कंपनी के दो संभाग बने है। जिसमें टीकमगढ़ और जतारा शामिल है। दोनों संभाग में डेढ़ लाख से अधिक उपभोक्ता दर्ज है। इन उपभोक्ताओं में से सिर्फ ३० फीसदी ही बिजली बिल जमा करते है। जिसमें कारण बिजली बिल बकाया करोड़ों में पहुंच रहा है। मार्च सीजन का १४ करोड़ से अधिक बिल राशि बकाया पड़ी है। वसूली के लिए बिजली कंपनी ने २ हजार रुपए से लेकर बकायादार उपभोक्ताओं को कुर्की और बिल जमा करने के आदेश जारी किए है। आज तक २५० के करीब कुर्की कार्रवाई में ५ करोड़ रुपए वसूल किए गए है।
जिले में डेढ लाख उपभोक्ताओं का हर महीने ९ करोड़ रुपए से अधिक बिजली बिल आता है। उसमें से उपभोक्ताओं द्वारा ३० फ ीसदी बिल जमा किया जा रहा है। जिसके कारण हर महीने करोड़ों रुपए बकाया का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। पिछले महीने जिले में १७ करोड़ रुपए बकाया था। वसूली के लिए प्रत्येक वितरण केंद्र पर टीमों का गठन किया गया है। उन टीमों द्वारा नोटिस कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही कुर्की कार्रवाई करके ट्रैक्टर और बाइकों को जब्त किया जा रहा है।
२६ गांव की बिजली सप्लाई बंद
उनका कहना था कि २५० से अधिक टीकमगढ़ संभाग में ऐसे उपभोक्ता है, जिनके द्वारा कनेक्शन शुरू करवाने से आज तक बिल जमा नहीं किया है। उनके बिल की राशि हजारों और लाखों में हो गई है। ऐसे २६ गांवों की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई है। फरवरी तक जिले में १७ करोड़ रुपए १० हजार ५१० उपभोक्ताओं पर बकाया था। बिजली कंपनी द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
३० फीसदी जमा नहीं हो रहा बिजली बिल
जिले में डेढ़ लाख से अधिक उपभोक्ता है। इन उपभोक्ताओं का बिल हर महीने ९ से १० करोड़ रुपए आता है। उसमें से ३० फीसदी उपभोक्ता ही बिल जमा करते है। जिसके कारण बिलों का आंकडा करोड़ों में पहुंच गया है। जबकि लाइन मैनों द्वारा हर माह बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओ ंको जागरूक किया जाता है। उसके बाद भी बिल जमा नहीं किए जाते है।

टीकमगढ़ से ३.५० और जतारा से २.५० करोड़ हुई वसूली
बिजली कंपनी के डीई ने बताया कि मार्च के चलते २५० से अधिक कुर्की कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में टीकमगढ़ संभाग से ३.५० और जतारा संभाग से २.५० करोड़ रुपए वसूल किए गए है। उसके लिए २२ वसूली टीमों को तैयार किया गया है। कुर्की में टैक्टर, बाइक के साथ अन्य सामग्री को जब्त किया जा रहा है। उनका कहना था कि उपभोक्ता हर मही बिल जमा करे तो बिल राशि का आंकड़ा ज्यादा नहीं बढ़ेगा। उन्हें बिल जमा करने में आसानी होगी। उपभोक्ताओं को जागरूक होकर बिल जमा करने और करवाने में सहयोग करना चाहिए।
इनका कहना
वसूली का कार्य लगातार किया जा रहा है। उपभोक्ताओं की कुर्की कार्रवाई नहीं हो, उसके पहले नोटिस दिए जा रहे है, लेकिन उनके द्वारा समय पर बिल जमा नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण वसूली के लिए टीमों का गठन किया गया है। अभी तक २५० से अधिक कुर्की कार्रवाई की गई है। दोनों संभाग से ५ करोड़ रुपए वसूल किया गया है।
नवीन कुमार, डीई बिजली कंपनी टीकमगढ़।

Hindi News / Tikamgarh / ३० फीसदी ही बिजली बिल जमा करते है उपभोक्ता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.