भारतीय टेनिस टीम ने आखिरी बार 1964 में पाकिस्तान का दौरान किया था और मेजबानों को 4-0 से करारी शिकस्त दी थी। लेकिन मैदान से इतर भारतीय टीम के नॉन-प्लेइंग कप्तान जीशान अली ने कहा कि इस्लामाबाद का मौसम बिल्कुल दिल्ली की तरह है और खिलाड़ी पाक में मेजबानी का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं।
कबाब और निहारी का मजा ले रहे हैं
10 सदस्यीय भारतीय टीम सोमवार को ही इस्लामाबाद पहुंचकर तैयारियों मे जुट गई थी। भारतीय टीम के कप्तान जीशान अली ने मेजबानी पर कहा, यहां की मेजबानी शानदार है। मौसम ठंडा है और हम कबाब व निगारी का जमकर मजा ले रहे हैं।
जबरदस्त सिक्योरिटी :
जीशान ने कहा, यहां सुरक्षा काफी कड़ी है। हम सुरक्षा के बीच ही मैदान तक आते-जाते हैं। हम अपनी मर्जी से कही भी नहीं जा सकते और ना ही शहर में घूम सकते हैं।