पेरिस : आस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने फ्रेंच ओपन टेनिस के महिला एकल मुकाबले के फाइनल में शनिवार को चेक गणराज्य की माकेर्ता वोनड्रोउसोवा को मात देकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया। इस तरह लाल बजरी की वह नई महारानी बन गईं।
डब्लूटीए में लगाएंगी लंबी छलांग
इस जीत के साथ ही बार्टी अगले सप्ताह जारी होने वाली महिला टेनिस संघ (डब्लूटीए) रैंकिंग में आठवें स्थान से उठकर दूसरे नंबर पर आ जाएंगी। बार्टी 1973 के बाद फ्रेंच ओपन जीतने वाली आस्ट्रेलिया की पहली खिलाड़ी (महिला एवं पुरुष मिलाकर) हैं।