Tennis News

New Rules: अब मैच के दौरान भी खिलाड़ी ले सकेंगे कोच की सलाह, जानें कब से लागू होने जा रहा ये नियम

इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन ने घोषणा की है कि जनवरी 2025 से नया नियम लागू होने जा रहा है, जिसके तहत खिलाड़ी मैच के दौरान भी कोच से सलाह ले सकेंगे।

नई दिल्लीOct 23, 2024 / 12:04 pm

lokesh verma

New Rules: इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF) ने खेल में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है। आईटीएफ ने घोषणा करते हुए कहा कि अब खिलाड़ी मैच के दौरान भी अपने कोच से सलाह ले सकेंगे। यह फैसला आईटीएफ की सालाना बैठक के दौरान लिया गया। आईटीएफ ने कहा कि अब इस नियम को पूरे तौर पर जनवरी 2025 से सभी टूर्नामेंट में लागू किया जाएगा। इससे पहले कोच अपने खिलाडिय़ों के साथ सिर्फ अभ्यास सत्र के दौरान बात कर सकते हैं, लेकिन मैच के दौरान उन्हें बात करने की अनुमति नहीं थी।

दो साल से चल रहा था ट्रायल

पिछले दो साल से आइटीएफ इस नियम को कई पुरुष और महिला टूर्नामेंट के दौरान ट्रायल के तौर पर आजमा रहा था, जिसके सकारात्मक परिणाम मिले। इसके बाद, विशेज्ञषों और पूर्व खिलाडिय़ों की सलाह के बाद इस नियम को पूरी तरह लागू करने का फैसला किया गया।

खेल और अधिक मनोरंजक बनेगा : आईटीएफ

इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन ने कहा कि इस नियम से खेल अधिक मनोरंजक बनेगा। आइटीएफ ने कहा, हम इस खेल से जुड़े सभी अहम लोग, जिसमें कोच, खिलाड़ी और चेयर अंपायर शामिल हैं, उनसे बात करने के बाद यह फैसला लिया है। खिलाडिय़ों का मानना है कि यह एक सकारात्मक कदम हैं और इससे खेल अधिक रोमांचक बनेगा। 

इस तरह मिलेगा नए नियम से फायदा

1) मैच के दौरान कोच किसी भी समय खिलाड़ी को बोलकर या इशारे से सलाह दे सकेगा, लेकिन किसी अंक के दौरान कोच ऐसा नहीं कर सकेगा।
2) ब्रेक के दौरान कोच सिर्फ कुछ सेकेंड के लिए ही खिलाड़ी से बात कर सकेगा।
3) टीम स्पर्धा के दौरान, यदि टीम का कप्तान कोर्ट पर मौजूद है तो वह खिलाड़ी को सलाह दे सकेगा।
4) कोचिंग के दौरान खिलाड़ी एनालिसिस तकनीक का भी इस्तेमाल कर सकेंगे।

डेेनिस शापोवालो ने की आलोचना…

कनाडा के 25 वर्षीय खिलाड़ी डेनिस शापोवालोव ने इस नियम की आलोचना की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, एक खिलाड़ी के तौर पर नहीं बल्कि एक प्रशंसक के तौर पर मैं इस नए नियम के लागू होने से काफी निराश हूं। टेनिस इसलिए विशेष खेल है, क्योंकि जब आप कोर्ट पर उतरते हैं तो अकेले होते हैं। आखिर आप खेल की इस सुंदरता को क्यों खत्म कर रहे हैं?

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Tennis News / New Rules: अब मैच के दौरान भी खिलाड़ी ले सकेंगे कोच की सलाह, जानें कब से लागू होने जा रहा ये नियम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.