Tennis News

Davis Cup के बाद संन्यास लेने जा रहा ये स्पेनिश स्टार खिलाड़ी

स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल अपने करियर का अंतिम टूर्नामेंट खेलने जा रहे हैं। ऐसे में उन्होंने स्पष्ट किया है कि अगर वे डेविस कप के क्वार्टर फाइनल में अपनी टीम को सफलता दिलाने में सक्षम नहीं दिखे तो वे एकल मुकाबलों से बाहर रहने को तैयार हैं।

नई दिल्लीNov 18, 2024 / 08:45 am

lokesh verma

स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल अपने करियर का अंतिम टूर्नामेंट खेलने जा रहे हैं। ऐसे में उन्होंने स्पष्ट किया है कि अगर वे डेविस कप के क्वार्टर फाइनल में अपनी टीम को सफलता दिलाने में सक्षम नहीं दिखे तो वे एकल मुकाबलों से बाहर रहने को तैयार हैं। 38 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी ने कहा कि मैं जितनी संभव हो उतनी सर्वश्रेष्ठ तैयारी करने की कोशिश करूंगा, ताकि खेलने के लिए उपलब्ध रह सकूं।

ट्रेनिंग से परखूंगा तैयारी

नडाल ने कहा कि सबसे पहले हमें यह देखना होगा कि मैं ट्रेनिंग में कैसा महसूस कर रहा हूं। अगर मैं खुद को एकल में जीतने के लिए तैयार नहीं देखता तो मैं हट जाऊंगा। गौरतलब है कि नडाल ने पेरिस ओलंपिक के बाद एकल मैच नहीं खेला है। हालांकि पिछले महीने उन्होंने सऊदी अरब में दो प्रदर्शनी मैच भी खेले थे।

नीदरलैंड्स से मुकाबला

स्पेनिश टीम मंगलवार से शुरू होने वाले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नीदरलैंड्स से भिड़ेगी। अगर स्पेनिश टीम सेमीफाइनल में जगह बनाती है तो उसका सामना कनाडा व जर्मनी से हो सकता है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Tennis News / Davis Cup के बाद संन्यास लेने जा रहा ये स्पेनिश स्टार खिलाड़ी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.