scriptAustralian Open 2025, Djokovic vs Alcaraz: नोवाक जोकोविच और कार्लोस अल्कारेज में होगी रोमांचक भिड़ंत, जानें भारत में कहां देखें मैच | Novak Djokovic vs Carlos Alcaraz Australian Open 2025 QF Live Streaming When and where to watch match live? | Patrika News
Tennis News

Australian Open 2025, Djokovic vs Alcaraz: नोवाक जोकोविच और कार्लोस अल्कारेज में होगी रोमांचक भिड़ंत, जानें भारत में कहां देखें मैच

Australian Open 2025: नोवाक जोकोविच और कार्लोस अल्कारेज 8वीं बार एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे।

नई दिल्लीJan 20, 2025 / 09:38 pm

satyabrat tripathi

Australian Open 2025, Novak Djokovic vs Carlos Alcaraz: दस बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच अब ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष एकल मुकाबले में अपनी सबसे कठिन परीक्षा का सामना करने को तैयार है। दरअसल, क्वार्टरफाइनल में 37 वर्षीय सर्बियाई खिलाड़ी का सामना स्पेन के 21 वर्षीय कार्लोस अल्कारेज से होगा।
तीसरी वरीयता प्राप्त कार्लोस अल्कारेज जहां सबसे कम उम्र में करियर ग्रैंड स्लैम के लक्ष्य को लेकर कोर्ट पर उतरेंगे, वहीं नोवाक जोकोविच अपना 11वां ऑस्ट्रेलियन ओपन टाइटल और 25वां मेजर पुरुष एकल खिताब हासिल करने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए जोर लगाएंगे। कार्लोस अल्कारेज ने अब तक विम्बलडन (2023 और 2024) दो बार जबकि फ्रेंच ओपन (2024) और यूएस ओपन (2022) एक-एक बार जीता है।
यह भी पढ़ें

Champions Trophy पर फिर घमासान, अब जर्सी से भी भारत हटाना चाहता है पाकिस्तान का नाम!

नोवाक जोकोविच vs कार्लोस अल्कारेज: हेड टू हेड रिकॉर्ड

नोवाक जोकोविच और कार्लोस अल्कारेज 8वीं बार एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। वैसे पिछली 7 भिड़ंत में नोवाक जोकोविच का पलड़ा दुनिया के तीसरे नंबर पर काबिज कार्लोस अल्कारेज पर भारी रहा है। विश्व के 7वें नंबर के खिलाड़ी जोकोविच को जहां 4 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है, वहीं उन्हें स्पेनिस खिलाड़ी से 3 मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
वैसे देखा जाए तो जोकोविच और 21 वर्षीय स्पैनियार्ड के बीच किसी मेजर टूर्नामेंट में यह चौथी मुलाकात होगी। फ्रेंच ओपन 2023 सेमीफाइनल में हार के बाद अल्कारेज ने पिछले दो विंबलडन फाइनल में नोवाक जोकोविच को हराया है। वहीं, दोनों ने हार्ड कोर्ट पर दो बार एक-दूसरे के खिलाफ खेला है और दोनों बार सर्बियाई खिलाड़ी ने मैच जीता है।

जोकोविच और अल्कारेज के बीच पुरुष एकल क्वार्टरफाइनल कब खेला जाएगा?

नोवाक जोकोविच और कार्लोस अल्कारेज के बीच ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 पुरुष एकल क्वार्टरफाइनल मंगलवार 21 जनवरी को भारतीय समय दोपहर 2.30 बजे बजे खेला जाएगा।

जोकोविच और अल्कारेज के बीच पुरुष एकल क्वार्टरफाइनल कहां खेला जाएगा?

नोवाक जोकोविच और कार्लोस अलकराज के बीच ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 पुरुष एकल क्वार्टरफाइनल मेलबर्न स्थित मेलबर्न पार्क में खेला जाएगा।

जोकोविच और अल्कारेज के बीच पुरुष एकल क्वार्टरफाइनल मैच का भारत में सीधा प्रसारण कहां होगा?

नोवाक जोकोविच और कार्लोस अल्कारेज के बीच ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

Hindi News / Sports / Tennis News / Australian Open 2025, Djokovic vs Alcaraz: नोवाक जोकोविच और कार्लोस अल्कारेज में होगी रोमांचक भिड़ंत, जानें भारत में कहां देखें मैच

ट्रेंडिंग वीडियो