हमें दूसरों से अलग होना चाहिए
जोकोविच ने एक इंटरव्यू में बताया, मेरे बच्चों के पास अभी तक मोबाइल फोन नहीं है। इस कारण अकसर मेरी जेेलेना और बच्चों के साथ काफी बहस और झगड़ा भी हो जाता है। बच्चे मेरे से अकसर शिकायत करते हैं कि उनके अलावा स्कूल में सभी के पास फोन हैं। लेकिन, मैं अभी तक अपने फैसले पर अटल हूं, क्योंकि मैं उन्हें यह सिखाना चाहता हूं कि उन बातों को नहीं मानना या अपनाना चाहिए, जिसके पीछे दुनिया चल रही है। हमें दूसरों से अलग होना चाहिए।मानसिक तौर पर मजबूत होना जरूरी
सर्बियाई टेनिस स्टार ने कहा, हालांकि बच्चों को फोन से दूर रखना और उन्हें समझाना आसान नहीं है लेकिन मैं चाहता हूं कि वह मानसिक तौर पर मजबूत बनें। दुनिया में हर कोई कुछ ना कुछ करता है और हम उसका अनुसरण करना शुरू कर देते हैं। दुनिया में अकसर ऐसा ही होता है लेकिन मैं इस सोच से अलग हूं। यह भी पढ़ें