Tennis News

Paris Masters 2023: जोकोविच ने रूबलेव काे हराकर पेरिस मास्टर्स के फाइनल में की एंट्री

Paris Masters 2023: नोवाक जोकोविच ने रोलेक्स पेरिस मास्टर्स के सेमीफाइनल में आंद्रे रुबलेव पर 5-7, 7-6 (3), 7-5 से हराते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब वह रेकॉर्ड 40वें मास्टर्स 1000 खिताब से महज एक जीत दूर हैं।

Nov 05, 2023 / 11:55 am

lokesh verma

जोकोविच ने रूबलेव काे हराकर पेरिस मास्टर्स के फाइनल में की एंट्री।

Paris Masters 2023: नोवाक जोकोविच ने रोलेक्स पेरिस मास्टर्स के सेमीफाइनल में आंद्रे रुबलेव पर 5-7, 7-6 (3), 7-5 से हराते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सेमीफाइनल मुकाबले में टेनिस में नंबर-1 रैकिंग वाले जोकोविच ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए अपने करियर के रेकॉर्ड 58वें मास्टर्स 1000 फाइनल में पहुंच गए हैं। अब वह रेकॉर्ड 40वें मास्टर्स 1000 खिताब से महज एक जीत दूर हैं।

बता दें कि दुनिया के नंबर-1 नोवाक जोकोविच की इस साल की यह 50वीं जीत है। जोकोविच एक ही साल में 50 या उससे अधिक मैच जीतने का कारनामा 14 बार कर चुके है। वह ओपन में 14 अलग-अलग सत्र में 50 या अधिक मैच जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं और जिमी कॉनर्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

2009 में दर्ज की 78 जीत

जोकोविच ने वर्ष 2007 में (68), 2008 में (64), 2009 में (78), 2010 में (61), 2011 में (70), 2012 में (75), 2013 में (74), 2014 में (61), 2015 में (82), 2016 में (65), 2018 में (53), 2019 में (57) और 2021 (55) जीत दर्ज की थी।

राफेल नडाल को भी पछाड़ा

जोकोविच अब अपने सातवें रोलेक्स पेरिस मास्टर्स खिताब से एक जीत दूर हैं। टूर्नामेंट के इतिहास में किसी अन्य खिलाड़ी ने इसे तीन से अधिक बार यह खिताब नहीं जीता है। जबकि जोकोविच छह बार रोलेक्स पेरिस मास्टर्स खिताब जीत चुके हैं। इसी के साथ उन्होंने मास्टर्स 1000 के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ जीत प्रतिशत के मामले में राफेल नडाल को पीछे छोड़ दिया है।

Hindi News / Sports / Tennis News / Paris Masters 2023: जोकोविच ने रूबलेव काे हराकर पेरिस मास्टर्स के फाइनल में की एंट्री

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.