17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

photos: डोपिंग केस के बाद पहली बार शारापोवा ने दिया भावुक बयान,देखिए शारापोवा से जुडी कुछ ख़ास तस्वीर

 ड्रग्स स्कैंडल में फंसने के बाद पहली बार मरिया ने कहा कि मैं काफी छोटी महसूस करने लगी हूं, मैं चाहती हूं कि लोग मुझे आम लोगों के तरह ट्रीट करें ।

2 min read
Google source verification
US Open,maria sharapova

स्कैंडल में फंसने के बाद मरिया ने पहली बार काफी भावुक बयान देते हुए कहा कि मैं काफी छोटी महसूस करने लगी हूं, मैं चाहती हूं कि लोग मुझे आम लोगों के तरह ट्रीट करें ।

US Open,maria sharapova

शारापोवा ने वर्ल्ड नंबर-2 सिमोना हालेप को हरा कर शानदार वापसी की दस्तक दी,जीत के बाद शारापोवा के आंख से आंशु छलक पड़ा

US Open,maria sharapova

डोपिंग मामले में फंसने के बाद शारापोवा काफी अकेले-अकेले और खोयी सी रहने लगी थी। इस दौरान बीच पर अकेले समय गुजारते हुए कई बार शारापोवा को पाया गया था ।

US Open,maria sharapova

शारापोवा को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि डोपिंग में फंसने के बाद टेनिस कोर्ट में चहकने वाली शारापोवा कितना तन्हा और अकेलेपन में वक्त काट रही थी ।

US Open,maria sharapova

हालांकि शारापोवा इस बुरे वक्त पर डायरी लिखने लगी थी,तस्वीर देख ऐसा लगता है कि इस तन्हा दौर में शारापोवा के साथ डायरी ने बड़ी ईमानदार दोस्ती निभायी है

US Open,maria sharapova

गौकरतलब है कि 15 महीने के डोपिंग प्रतिबंध से लौटने के बाद अमरीकी ओपन के पहले ही दौर में शारापोवा ने वर्ल्ड नंबर-2 सिमोना हालेप को हरा कर शानदार वापसी की दस्तक दी,जीत के बाद शारापोवा के आंख से आंशु छलक पड़ा और दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। महिला एकल वर्ग के पहले दौर में 30 वर्षीय मारिया शारापोवा ने क़रीब 24 हज़ार दर्शकों के सामने हालेप को 6-4, 4-6, 6-3 से हराकर इस कारनामे को अंजाम दिया ।साल के चौथे और अंतिम ग्रैड स्लैम टूर्नामेंट में शारापोवा ने वाइल्ड कार्ड से प्रवेश किया है क्योंकि टूर्नामेंट से पहले उनकी वर्ल्ड रैंकिंग 146 थी । जीत के बाद शारापोवा के आंख से आंशु छलक पड़ा था ।