scriptphotos: डोपिंग केस के बाद पहली बार शारापोवा ने दिया भावुक बयान,देखिए शारापोवा से जुडी कुछ ख़ास तस्वीर | Patrika News
Tennis News

photos: डोपिंग केस के बाद पहली बार शारापोवा ने दिया भावुक बयान,देखिए शारापोवा से जुडी कुछ ख़ास तस्वीर

 ड्रग्स स्कैंडल में फंसने के बाद पहली बार मरिया ने कहा कि मैं काफी छोटी महसूस करने लगी हूं, मैं चाहती हूं कि लोग मुझे आम लोगों के तरह ट्रीट करें ।

जयपुरSep 01, 2017 / 04:57 pm

Kuldeep

US Open,maria sharapova
1/6
स्कैंडल में फंसने के बाद मरिया ने पहली बार काफी भावुक बयान देते हुए कहा कि मैं काफी छोटी महसूस करने लगी हूं, मैं चाहती हूं कि लोग मुझे आम लोगों के तरह ट्रीट करें ।
US Open,maria sharapova
2/6
शारापोवा ने वर्ल्ड नंबर-2 सिमोना हालेप को हरा कर शानदार वापसी की दस्तक दी,जीत के बाद शारापोवा के आंख से आंशु छलक पड़ा
US Open,maria sharapova
3/6
डोपिंग मामले में फंसने के बाद शारापोवा काफी अकेले-अकेले और खोयी सी रहने लगी थी। इस दौरान बीच पर अकेले समय गुजारते हुए कई बार शारापोवा को पाया गया था ।
US Open,maria sharapova
4/6
शारापोवा को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि डोपिंग में फंसने के बाद टेनिस कोर्ट में चहकने वाली शारापोवा कितना तन्हा और अकेलेपन में वक्त काट रही थी ।
US Open,maria sharapova
5/6
हालांकि शारापोवा इस बुरे वक्त पर डायरी लिखने लगी थी,तस्वीर देख ऐसा लगता है कि इस तन्हा दौर में शारापोवा के साथ डायरी ने बड़ी ईमानदार दोस्ती निभायी है
US Open,maria sharapova
6/6
गौकरतलब है कि 15 महीने के डोपिंग प्रतिबंध से लौटने के बाद अमरीकी ओपन के पहले ही दौर में शारापोवा ने वर्ल्ड नंबर-2 सिमोना हालेप को हरा कर शानदार वापसी की दस्तक दी,जीत के बाद शारापोवा के आंख से आंशु छलक पड़ा और दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। महिला एकल वर्ग के पहले दौर में 30 वर्षीय मारिया शारापोवा ने क़रीब 24 हज़ार दर्शकों के सामने हालेप को 6-4, 4-6, 6-3 से हराकर इस कारनामे को अंजाम दिया ।साल के चौथे और अंतिम ग्रैड स्लैम टूर्नामेंट में शारापोवा ने वाइल्ड कार्ड से प्रवेश किया है क्योंकि टूर्नामेंट से पहले उनकी वर्ल्ड रैंकिंग 146 थी । जीत के बाद शारापोवा के आंख से आंशु छलक पड़ा था ।

Hindi News / Photo Gallery / Sports / Tennis News / photos: डोपिंग केस के बाद पहली बार शारापोवा ने दिया भावुक बयान,देखिए शारापोवा से जुडी कुछ ख़ास तस्वीर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.