
जेसिका पेगुला vs मार्ता कोस्तयुक
सैन डिएगो। अमरीका की जेसिका पेगुला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सैन डिएगो ओपन के महिला एकल सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने क्वार्टरफाइनल में विश्व रैंकिंग में 51वें नंबर पर काबिज रूस की 25 वर्षीय खिलाड़ी अन्ना ब्लिंकोवा को 6-1, 2-6, 6-2 से हराया। अब विश्व की पांचवें नंबर की खिलाड़ी जेसिक पेगुला सेमीफाइनल में छठी वरीय यूक्रेन की मार्ता कोस्तयुक से भिड़ेंगी। 21 वर्षीय मार्ता कोस्तयुक ने क्वार्टरफाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त रूस की अनास्तासिया पाव्लुचेंकोवा को 3-6, 6-4, 6-3 से हराया था।
एम्मा नवारो और कैटी बोल्टर में भिड़ंत:
तीसरी वरीय अमरीका की एम्मा नवारो ने विश्व रैंकिंग में 113वें नंबर पर काबिज रूस की डारिया साविले को 6-4, 6-2 से हराया और लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 26वें नंबर की खिलाड़ी एम्मा नवारो के सामने सेमीफाइनल में अब इंग्लैंड की कैटी बोल्टर होगी, जिन्होंने क्वार्टरफाइनल में 2022 की रनर-अप 27 वर्षीय क्रोएशियाई डोना वेकिक को शिकस्त दी थी।
मैक्सिको ओपन में मिनौर और कैस्पर रूड में खिताबी मुकाबला
डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनौर ने ब्रिटेन के जैक ड्रेपर के रिटायर होने की वजह से मैक्सिको ओपन के फाइनल में प्रवेश किया। तीसरी वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने सेमीफाइनल में पहला सेट 6-2 से जीता और दूसरा सेट 2-6 से हार गए लेकिन तीसरे सेट में जबदस्त वापसी करते हुए 4-0 की बढ़त बना ली थी कि तभी अस्वस्थ दिख रहे ड्रेपर ने मुकाबले को बीच में ही छोड़ दिया। अब फाइनल में विश्व एकल रैंकिंग में 9वें नंबर पर काबिज डी मिनौर का सामना नार्वे के कैस्पर रूड से होगा, जिन्होंने दूसरी वरीय होल्गर रूने को सेमीफाइनल में 3-6, 6-3, 6-4 से हराया था।
Published on:
02 Mar 2024 10:12 pm
बड़ी खबरें
View AllTennis News
खेल
ट्रेंडिंग
