bell-icon-header
Tennis News

Hangzhou Open 2024: जीवन और विजय की भारतीय जोड़ी ने चीन में पहली बार किया यह कमाल  

गैरवरीय भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने कॉन्स्टेंटिन फ्रांत्जेन और हेंड्रिक जेबेंस की जर्मन जोड़ी को 4-6, 7-6, 10-7 से हराया

नई दिल्लीSep 24, 2024 / 08:08 pm

satyabrat tripathi

Hangzhou Open 2024 tennis: जीवन नेदुनचेझियान (Jeevan Nedunchezhiyan) और विजय सुंदर प्रशांत (Vijay Sundar Prashanth) की भारतीय पुरुष जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को हांगझोऊ ओपन का खिताब जीता। यह भारतीय पुरुष युगल जोड़ी के तौर पर उनका पहला एटीपी खिताब है।
गैरवरीय भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने एक घंटे 49 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में कॉन्स्टेंटिन फ्रांत्जेन और हेंड्रिक जेबेंस की जर्मन जोड़ी को 4-6, 7-6, 10-7 से हराया

35 वर्षीय जीवन का यह एटीपी टूर स्तर का दूसरा खिताब है। इससे पहले उन्होंने 2017 में रोहन बोपन्ना के साथ चेन्नई ओपन जीता था। वहीं, विजय का यह पला एटीपी खिताब है।
जीत के बाद जीवन नेदुनचेझियान ने कहा, मैं हांगझोऊ और विजय सुंदर का शुक्रिया अदा करता हूं। पुरुष युगल जोड़ी के तौर पर यह हमारा पहला साल है। हमारे पास एटीपी 250 खिताब है। यह सपने जैसा लगता है। 
यह भी पढ़ेंः Ishan Kishan को ‘टीम इंडिया’ में जगह बनाने का मौका, Ruturaj Gaikwad की कप्तानी में मचाएंगे तहलका

Hindi News / Sports / Tennis News / Hangzhou Open 2024: जीवन और विजय की भारतीय जोड़ी ने चीन में पहली बार किया यह कमाल  

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.