गैरवरीय भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने एक घंटे 49 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में कॉन्स्टेंटिन फ्रांत्जेन और हेंड्रिक जेबेंस की जर्मन जोड़ी को 4-6, 7-6, 10-7 से हराया 35 वर्षीय जीवन का यह एटीपी टूर स्तर का दूसरा खिताब है। इससे पहले उन्होंने 2017 में रोहन बोपन्ना के साथ चेन्नई ओपन जीता था। वहीं, विजय का यह पला एटीपी खिताब है।
जीत के बाद जीवन नेदुनचेझियान ने कहा, मैं हांगझोऊ और विजय सुंदर का शुक्रिया अदा करता हूं। पुरुष युगल जोड़ी के तौर पर यह हमारा पहला साल है। हमारे पास एटीपी 250 खिताब है। यह सपने जैसा लगता है।