निराशाजनक: अधूरा रह गया स्पेन को चैंपियन बनाने का सपना
02 : मैच सिर्फ डेविस कप में हारे नडाल 31 में से2004 : में डेब्यू मैच में गिरी नोवाक से आखिर बार हारे थे
20 साल बाद मिली हार
नडाल क्वार्टरफाइनल में नीदरलैंड्स के बेटिक वेन डी जैंडस्चुल्प के खिलाफ एकल मुकाबले खेलने उतरे लेकिन उन्हें 4-6, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा। नडाल डेविस कप करियर में सिर्फ दूसरी बार हारे। वह पहली बार 2004 में चेक गणराज्य के गिरी नोवाक से हारे थे।युगल मैच ने तोड़ी उम्मीदें
हालांकि दूसरे एकल में कार्लोस अल्कारेज ने तालौन ग्रिस्कपोर को 7-6, 6-3 से हराकर स्पेन की उम्मीदों को जिंदा रखा। अब सभी की नजरें युगल मैच में थी। इस तीसरे और निर्णायक मैच में अल्कारेज और मार्सेल ग्रेनोलर्स की जोड़़ी को वान डी जैंड्सचुल्प और वेस्ले कूलहोम के खिलाफ 6-7, 6-7 से हार झेलनी पड़ी और इसके साथ ही स्पेन और नडाल का अभियान भी थम गया।लाल बजरी पर 2005 से 2022 तक रहा दबदबा
116 : मैच क्ले कोर्ट पर कुल नडाल ने खेले112 : मैच नडाल ने जीते और सिर्फ 04 हारे – नडाल के करियर में फ्रेंच ओपन की लाल सतह ने अहम भूमिका निभाई। स्पेनिश खिलाड़ी ने 2005 में 18 साल की उम्र में यहां अपना पहला ग्रैंड स्लेम जीता था।
– 2022 में नडाल ने फ्रेंच ओपन में ही अपना आखिरी और कुल 22वां ग्रैंड स्लेम जीता था। उनके नाम सर्वाधिक 14 फ्रेंच ओपन खिताब हैं।