scriptWimbledon 2024: कोको गॉफ से हिसाब बराबर कर नवारो पहली बार अंतिम आठ में पहुंची | Emma Navarro reaches quarter final of wimbledon 2024 for the first time after levelling scores with Coco Gauff | Patrika News
Tennis News

Wimbledon 2024: कोको गॉफ से हिसाब बराबर कर नवारो पहली बार अंतिम आठ में पहुंची

Wimbledon 2024: अमरीका की 23 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी एम्मा नवारो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार विम्बलडन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

नई दिल्लीJul 09, 2024 / 11:59 am

lokesh verma

Wimbledon 2024
Wimbledon 2024: अमरीका की 23 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी एम्मा नवारो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साल के तीसरे ग्रैंड स्लेम विम्बलडन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। नवारो का इस टूर्नामेंट में यह अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, क्योंकि उन्होंने पहली बार यहां अंतिम आठ में प्रवेश किया है। 19वीं वरीय नवारो ने अंतिम-16 राउंड में दूसरी वरीय हमवतन खिलाड़ी कोको गॉफ को 6-4, 6-3 से उलटफेर का शिकार बनाया और पिछला हिसाब भी बराबर किया। दोनों खिलाडिय़ों के बीच यह कुल दूसरी भिड़ंत थी। इससे पहले, दोनों के बीच इसी साल जनवरी में ऑकलैंड ओपन में भिड़ंत हुई थी, जिसमें गॉफ ने जीत दर्ज की थी।

आगे की राह आसान नहीं…

हालांकि नवारो के लिए आगे की रहा आसान नहीं होगी क्योंकि अब उनकी भिड़ंत सातवीं वरीय इटालियन खिलाड़ी जैस्मिन पाओलिनी से होगी, जिन्होंने अमरीका की 12वरीय खिलाड़ी मेडिसन कीज को शिकस्त दी थी।
यह भी पढ़ें

Paris Diamond League: युद्ध से जूझ रहे यूक्रेन की एथलीट ने 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर रचा इतिहास

कोको गॉफ अपनी ही कोचिंग टीम पर गुस्साई

नवारो के खिलाफ मैच के दौरान कोको गॉफ अपने ही कोचिंग स्टाफ के खिलाफ गुस्से में नजर आईं। दरअसल, उनकी कोचिंग टीम उन्हें बाहर से कुछ निर्देश दे रही थी, जिसे वह समझ नहीं पा रही थी। इस कारण वह तनाव में और अपनी कोचिंग टीम पर गुस्सा करते हुए दिखीं।

Hindi News/ Sports / Tennis News / Wimbledon 2024: कोको गॉफ से हिसाब बराबर कर नवारो पहली बार अंतिम आठ में पहुंची

ट्रेंडिंग वीडियो