bell-icon-header
Tennis News

China Open: नए कोच के मार्गदर्शन में नाओमी ओसाका का विजयी आगाज

China Open: जापान की नाओमी ओसाका ने बीजिंग में खेले जा रहे चाइना ओपन में शानदार आगाज किया है और दूसरे दौर में जगह बना ली है।

नई दिल्लीSep 26, 2024 / 12:35 pm

lokesh verma

China Open: चार बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन जापान की नाओमी ओसाका ने बीजिंग में खेले जा रहे चाइना ओपन में शानदार आगाज किया और दूसरे दौर में जगह बनाई। 2019 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट में खेल रहीं ओसाका ने अंतिम-128 राउंड में इटली की लूसिया ब्रॉनजेटी को 6-3, 6-2 से हराया।
26 वर्षीय ओसाका इस टूर्नामेंट में नए कोच पैट्रिक मौराटोग्लू के मार्गदर्शन में पहली बार उतरी हैं। पैट्रिक इससे पहले महान अमरीकी टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्सन के कोच थे। अब उनका अगला मुकाबला कजाकिस्तान की 21वीं वरीय खिलाड़ी यूलिया पुत्निसेवा से होगी, जिन्हें पहले दौरा में बाई मिली।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Tennis News / China Open: नए कोच के मार्गदर्शन में नाओमी ओसाका का विजयी आगाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.