26 वर्षीय ओसाका इस टूर्नामेंट में नए कोच पैट्रिक मौराटोग्लू के मार्गदर्शन में पहली बार उतरी हैं। पैट्रिक इससे पहले महान अमरीकी टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्सन के कोच थे। अब उनका अगला मुकाबला कजाकिस्तान की 21वीं वरीय खिलाड़ी यूलिया पुत्निसेवा से होगी, जिन्हें पहले दौरा में बाई मिली।