17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PICS: वीनस को पहले ही दौर में हराने वाली ये टेनिस स्टार से किसी मॉडल से कम नहीं

आस्ट्रेलियन ओपन में पहले ही दौर में वीनस विलियम्स को हराकर बाहर का रास्ता दिखाने वाली बेलिंडा बेंचिच किसी मॉडल से कम नहीं है। देखें तस्वीरें...

2 min read
Google source verification
Belinda Bencic

बेंचिच स्विट्ज़रलैंड की स्टार टेनिस महिला प्लेयर हैं। बेंचिच ने बहुत कम समय में टेनिस में बड़ा नाम कमाया है। खास बात यह है कि बेंचिच के पास दोहरी नागरिकता है। दरअसल इनके माता-पिता इवान और डेनिला के पास स्लोवाकिया की भी नागरिकता है।

Belinda Bencic

बेंचिच ने अपने टेनिस करियर की शुरुआत चार साल के उम्र में ही कर दी थी। बेंचिच को टेनिस की बुनियादी बातों की जानकारी मार्टिना हिंगिस की माँ मेलानी मोलितोरोवा की स्कूल में मिला। बेंचिच टेनिस कोर्ट के बाहर अपने हॉट अंदाज के लिए भी जानी जाती है।

Belinda Bencic

आस्ट्रेलियन ओपन में सोमवार को वीनस को हराने के बाद बेंचिच ने फोटोशूट कराया था।

Belinda Bencic

स्विट्जरलैंड के दो दिग्गज टेनिस स्टार एक साथ। रोजर फेडरर संग बेंचिच की खास तस्वीर।

Belinda Bencic

17 वर्ष की उम्र में बेंचिच शीर्ष 100 में थीं। लेकिन बेहद कम समय में वह शीर्ष 10 में आ गयीं और ऐसा करने वाली वह सबसे युवा महिला टेंसी खिलाड़ी बन गयीं।

Belinda Bencic

बेंचिच की यह तस्वीर पर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।