इस शिवलिंग कि एक अन्य अनोखी बात यह भी है कि इस शिवलिंग के छोर का आज तक पता नहीं चला है। कहते हैं बहुत समय पहले भक्तों ने यह जानने के लिए कि यह शिवलिंग जमीन मे कितना गहरा है, इसकि खुदाई की, पर काफी गहराई तक खोदने के बाद भी उन्हें इसके छोर का पता नहीं चला। अंत में उन्होंने इसे भगवान का चमत्कार मानते हुए खुदाई बंद कर दी।
यूं तो भारत कई चमत्कारिक शिवलिंग हैं, लेकिन इनके अलावा मध्यप्रदेश के देवास जिले के पास बिलालवी में एक शिवमंदिर ऐसा भी है जहां का शिवलिंग प्रतिवर्ष एक तिल बढ़ता रहता है। देवास शहर से करीब सात किलोमीटर दूर स्थित प्राचीन श्री महाकालेश्वर, बिलावली मंदिर की है।
यह मंदिर तीन 300 साल पुराना बताया जाता है। मान्यता है कि भगवान महाकालेश्वर का यह शिवलिंग प्रतिवर्ष तिल-तिल कर बढ़ता है। भक्तों का मानना है कि यहां सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, देश-प्रदेश से यहां हजारों लोग सावन माह में दर्शन के लिए आते हैं।
इसके अलावा देश में एक शिवलिंग ऐसा भी है जो प्रतिवर्ष बिजली के गिरने से टूट जाता है और पुन: जुड़ जाता है, इसे बिजली महादेव और मक्खन महादेव के नाम से भी जाना जाता है। दरअसल हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक रहस्यमयी शिव मंदिर है, जिसकी गुत्थी आज तक कोई नहीं सुलझा पाया। ऊंची पहाड़ियों पर स्थित इस मंदिर पर पार्वती और व्यास पार्वती और व्यास नदी का संगम भी है। इस मंदिर पर हर 12 साल में आकाशीय बिजली गिरती है, लेकिन इसके बाद भी मंदिर को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता।