अयोध्या में श्रीराम मंदिर (Ram Mandir Ayodhya) निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। दिसंबर 2023 तक गर्भगृह भी बनकर तैयार किए जाने का अनुमान है, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास मकर संक्रांति 2024 पर इसे भक्तों के लिए खोलने का संकल्प लिए हुए है। इस बीच न्यास के महासचिव चंपत राय ने निर्माण कार्य की तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की है, जिसमें श्रीराम मंदिर निर्माण (Shri Ram temple ) कार्य की प्रगति दिख रही है। इसमें मंदिर का दिव्य रूप आकार लेता नजर आ रहा है।
•Feb 10, 2023 / 11:47 am•
Pravin Pandey
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय ने जो मंदिर निर्माण कार्य प्रगति की जो तस्वीरें पोस्ट की हैं, श्रीराम मंदिर अयोध्या की तस्वीर में मंदिर गेट की सुंदरता और नक्काशी देखते ही बनती है।
श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए तैयार किए गए स्तंभों को जोड़ने का भी कार्य शुरू हो गया है। इससे मंदिर की छवि दर्शनीय नजर आने लगी है।
श्रीराम मंदिर अयोध्या का निर्माण कार्य समय से पूरा करने के लिए शिद्दत से कोशिश की जा रही है। इस कड़ी में स्तंभों को जोड़ने के बाद एक-एक पत्थर को जोड़कर हाथ बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इधर, मंदिर के परकोटे का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
इन दिनों ऐसा नजर आ रहा है मंदिर निर्माण कार्य।
Hindi News / Photo Gallery / Astrology and Spirituality / Temples / Ram Mandir Ayodhya: निहारते ही रह जाएंगे भगवान का यह घर, तस्वीरों में देखिए दिव्य राम मंदिर निर्माण कार्य