scriptक्या मंदिर में प्रवेश से पहले आप करते हैं ये काम, अगर नहीं, तो आज से ही करें वरना नहीं मिलेगा पूजा का फल | Do these things before enter in a temple, Follow Rules and Get Bless | Patrika News
मंदिर

क्या मंदिर में प्रवेश से पहले आप करते हैं ये काम, अगर नहीं, तो आज से ही करें वरना नहीं मिलेगा पूजा का फल

दरअसल मंदिर जाने के भी कुछ नियम-कायदे हैं। जिनका पालन करना जरूरी है। शास्त्रों में माना गया है कि यदि आप मंदिर जा रहे हैं, तो पूरे श्रद्धा भाव से जाएं, तभी देवी-देवताओं की कृपा पाते हैं। इस लेख में पढ़ें मंदिर जाने से पहले किन बातों का रखना चाहिए ध्यान…

Feb 16, 2023 / 01:49 pm

Sanjana Kumar

rules_for_enter_in_temple.jpg

हिंदू धर्म में मंदिर जाने और पूजा-अर्चना करने की परम्परा है। माना जाता है कि ऐसा करने से जीवन में पॉजिटिविटी आती है, सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है। लेकिन कई बार लोगों को रोज मंदिर जाने और खूब पूजा-प्रार्थना करने के बाद भी उसका असर जीवन में नजर नहीं आता। क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों? दरअसल मंदिर जाने के भी कुछ नियम-कायदे हैं। जिनका पालन करना जरूरी है। शास्त्रों में माना गया है कि यदि आप मंदिर जा रहे हैं, तो पूरे श्रद्धा भाव से जाएं, तभी देवी-देवताओं की कृपा पाते हैं। इस लेख में पढ़ें मंदिर जाने से पहले किन बातों का रखना चाहिए ध्यान…

मंदिर जा रहे हैं, तो रखें इन बातों का ध्यान

– मंदिर में जाने से पहले अपनी पवित्रता का खास ध्यान रखें। तभी आप इस पवित्र जगह आकर खुद को पॉजिटिव महसूस करेंगे।
– पवित्रता के मतलब केवल शरीर और कपड़ों का ही साफ-सुथरा होना नहीं है, बल्कि इसके साथ मन का साफ होना भी जरूरी है।
– इसीलिए अपने मन का अहंकार, बुरे विचार मंदिर के बाहर ही छोड़ दें, उसके बाद ही मंदिर में प्रवेश करें।
– मंदिर में प्रवेश करने से पहले सीढिय़ों को छूकर प्रणाम करें। फिर मंदिर में प्रवेश करें।
– सीढिय़ों को छूकर प्रणाम करना खुद को ईश्वर के चरणों में समर्पित करने की भावना मानी गई है।
– जब आप भगवान की शरण में आ जाएंगे तो, आपकी हर प्रार्थना भगवान सुनेगा और हर मनोकामना पूरी करेगा।

– मंदिर में प्रवेश के बाद सबसे पहले भगवान के समक्ष हाथ जोड़कर सबसे पहले उन्हें धन्यवाद दें। यह धन्यवाद आपके जीवन में जो कुछ भी वर्तमान में आप पा रहे हैं, उसके प्रति भगवान का आभार व्यक्त करने के लिए होगा।
– इसके बाद आप जो चाहते हैं, उसे पाने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें।
– जीवन में सब कुछ पाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि उन चीजों के लिए लगातार आभार व्यक्त किया जाए, जो आपके जीवन में पहले से मौजूद है। फिर चाहे वह घर-गाड़ी, नौकरी-व्यवसाय, सेहत हो, परिवार या फिर रिश्ते।

https://youtu.be/ID4Hrn_EE9M

Hindi News / Astrology and Spirituality / Temples / क्या मंदिर में प्रवेश से पहले आप करते हैं ये काम, अगर नहीं, तो आज से ही करें वरना नहीं मिलेगा पूजा का फल

ट्रेंडिंग वीडियो