मंदिर

बाबा बैद्यनाथ धाम: कैदी सजाते हैं बाबा का “श्रृंगार”, अंग्रेज जेलर था भक्त

द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक बाबा बैद्यनाथ धाम स्थित शिवलिंग पर श्रृंगार हेतु सजने वाला
“पुष्प नाग मुकुट” जेल में तैयार होता है

Aug 10, 2015 / 11:43 am

सुनील शर्मा

baba baidyanath dham mandir deoghar

जेल का नाम सुनते ही मन में खूंखार कैदियों की तस्वीर सामने आ जाती है, लेकिन यह जानकर आपको आश्चर्य होगा कि द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक झारखंड के देवघर यानी बाबा बैद्यनाथ धाम में स्थित शिवलिंग पर श्रृंगार पूजा में सजने वाला “पुष्प नाग मुकुट” यहां की जेल में ही तैयार किया जाता है।

कामना लिंग के नाम से विश्व प्रसिद्ध बाबा नागेश्वर के सिर पर श्रृंगार पूजा के समय प्रतिदिन फूलों और बेलपत्र से तैयार किया हुआ “नाग मुकुट” पहनाया जाता है। यह नाग मुकुट देवघर की जेल में कैदियों द्वारा तैयार किया जाता है। इस पुरानी परंपरा का निर्वहन आज भी कैदी बड़े उल्लास से करते हैं।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Temples / बाबा बैद्यनाथ धाम: कैदी सजाते हैं बाबा का “श्रृंगार”, अंग्रेज जेलर था भक्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.