8249 में मिल रहा 19299 रुपए का फोन
जिओ की ओर से सबसे बड़ा आॅफर LYF ब्रांड के तहत आने वाले Water 8 WHITE पर दिया जा रहा है। इस हैंडसेट की कीमत 19,299 रुपए है, लेकिन कंपनी इस फोन पर 57 फीसदी का बड़ा डिस्काउंट दे रही है। इस आॅफर में यह मात्र 8249 रुपए में मिल रहा है।
Water 8 WHITE के फीचर्स
इस फोन में अत्याधुनिक फीचर्स हैं। यह 4जी नेटवर्क पर काम करता है। इसमें 5 inch की स्क्रीन दी गई है। इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज है। कंपनी ने इसमें 13MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया है। इसके अलावा इसमें 3GB रैम के साथ ऑक्टाकोर प्रोसेसर है।
F1 Black पर 42 फीसदी डिस्काउंट
इस फोन की कीमत 16,499 रुपए है लेकिन इस पर 42 फीसदी का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके बाद इसको 9,499 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस 4जी स्मार्टफोन में 5.5inch की डिस्पले स्क्रीन है। इसमें 16MP का रियर और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है। यह फोन 6.0 एंड्रॉयड मार्शमैलो ओएस पर काम करता है। इसमें 1.52GHz + 1.21GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन का ऑक्टाकोर प्रोससर दिया है। इसमें 3200mAh की बैटरी है।
F1S Black पर 53 फीसदी डिस्काउंट
इस फोन की कीमत 20,249 रुपए है लेकिन इस पर 53 फीसदी का डिस्काउंट है। यह बेहद शानदार फीचर्स वाला फोन है। कंपनी ने इसमें 5.2 inch की स्क्रीन दी है जिस पर ग्लास 2.5D कर्व्ड है। इसमें 16MP का रियर कैमरा दिया है जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करता है। यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी के मुताबिक इस फोन की बैटरी 1 घंटे में 60 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।