scriptलेनोवो जल्द लॉन्च करेगी Attila Tab बजट टैबलेट | Patrika News
टैबलेट

लेनोवो जल्द लॉन्च करेगी Attila Tab बजट टैबलेट

लेनोवो Attila Tab टैबलेट को 7 और 8 इंच की डिस्पले स्क्रीन के साथ लाया जा सकता है

Mar 16, 2018 / 11:51 am

Anil Kumar

Lenovo Attila Tab
1/2

चीन की मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी लेनोवो जल्द ही अपना नया टैबलेट Attila Tab लॉन्च करने जा रही है। यह कंपनी का नया टैबलेट है। खबर है की कंपनी इस टैबलेट को दो वेरियंट में पेश करेगी जिसमें जिसमें से एक वेरियंट 7 इंच की स्क्रीन और दूसरा वेरियंट 8 इंच की स्क्रीन वाला होगा। कंपनी ने फिलहाल इनकी कीमत के बारे अभी कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है की इन दोनों टैबलेट्स को बेहद ही कम कीमत में पेश किया जा सकता है।

Lenovo Attila Tab
2/2

Lenovo Attila Tab टैबलेट के फीचर्स के बात की जाए तो अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार यह एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा। इसमें 1 जीबी रैम दी जा सकती है। इसके अलावा इसमें मीडियाटैक MT8163 प्रोसैसर दिया जा सकता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 a/b/g/n Wi-Fi और ब्लूटुथ 4.2 की सुविधा दी जा सकती है।

Hindi News / Photo Gallery / Gadgets / Tablet / लेनोवो जल्द लॉन्च करेगी Attila Tab बजट टैबलेट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.