इस iBall टैबलेट में 10.1 इंच IPS HD डिस्प्ले के साथ 8MP रियर और 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है
•Mar 09, 2018 / 12:10 pm•
Anil Kumar
भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी iBall ने अपना एक नया टैबलेट iBall Brace-XJ लॉन्च किया है। कंपनी ने इस टैबलेट को 19, 999 रुपये की कीमत में उतारा है। 10.1 इंच के इस टैबलेट में IPS HD डिस्प्ले, LED फ्लैश के साथ 8MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा है। इस टैबलेट की एक और खूबी इसमें दी गई 7,800 एमएएच की पावरफुल बैटरी है।
iBall Brace-XJ टैबलेट में 1.3GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 3GB रैम है। इसमें 32GB इंटरनल स्टोरेज है जिसको 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह टैबलेट एंड्रॉयड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस टैबलेट को माइक्रो एचडीएमआई (HDMI) पोर्ट के साथ लाया गया है।
Hindi News / Photo Gallery / Gadgets / Tablet / iBall ने लॉन्च किया 7800 mAh बैटरी वाला Brace-XJ टैबलेट, देखिए खूबियां