scriptChuwi ने लॉन्च किया Hi9 Air टैबलेट, 8000mAh बैटरी है खास | Patrika News
टैबलेट

Chuwi ने लॉन्च किया Hi9 Air टैबलेट, 8000mAh बैटरी है खास

Chuwi Hi9 Air टैबलेट में 10.1 इंच की डिस्पले स्क्रीन दी गई है

Mar 13, 2018 / 12:51 pm

Anil Kumar

Chuwi Hi9 Air
1/2

चीन की मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी Chuwi ने अपने नए टैबलेट Chuwi Hi9 Air को लांच किया है। कंपनी ने इस टैबलेट को फिलहाल चीन के मार्केट में ही उतारा गया है और जल्द ही इसकी कीमत का खुलासा किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस टैबलेट को 15,000 रुपए के आस-पास की कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा। Chuwi Hi9 Air टैबलेट में मैटल बॉडी दी गई है। इसके अलावा इसमें एक और खास बात इसमें दी गई 8,000mAh की पावरफुल बैटरी भी दी गई है।

Chuwi Hi9 Air
2/2

Chuwi Hi9 Air टैबलेट के खास फीचर्स
Chuwi Hi9 Air टैबलेट में 10.1 इंच (2560 x 1600) डिस्पले स्क्रीन, मीडिया टैक Helio X20 64-bit deca-core प्रोसेसर, 4GB रैम, 64GB मेमोरी, 5MP रीयर कैमरा, 2MP फ्रंट कैमरा, एंड्रॉयड 7.1 नॉगट ओएस और कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर वाई-फाई, ब्लूटुथ, GPS, माइक्रो USB पोर्ट आदि दिए गए हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Gadgets / Tablet / Chuwi ने लॉन्च किया Hi9 Air टैबलेट, 8000mAh बैटरी है खास

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.