scriptये Tablets खरीदने पर नहीं पड़ेगी TV और Laptop की जरूरत, कीमत है बजट में | Patrika News
टैबलेट

ये Tablets खरीदने पर नहीं पड़ेगी TV और Laptop की जरूरत, कीमत है बजट में

आइए जानते हैं तेज स्पीड परफॉर्मेंस के साथ आने वाले इन टैबलेट्स के बारे में।

Jun 23, 2018 / 04:07 pm

Vishal Upadhayay

tablets
1/5

नई दिल्ली: आज हम आपके लिए 5 ऐसेे टैबलेट्स ले कर आए हैं, जो आपको पसंद आ सकते हैं। आइए जानते हैं तेज स्पीड परफॉर्मेंस के साथ आने वाले इन टैबलेट्स के बारे में।

ipad mini
2/5

1. Apple iPad Mini: ऑनलाइन शोपिंग साइट अमेज़न पर इस टैबलेट की कीमत 17,900 रुपये है। लंबी बैटरी के साथ आने वाला यह टैबलेट आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

lenovo
3/5

3. Lenovo A8 Android: अमेज़न पर इसकी कीमत 19,999 रुपये है। इस टैबलेट में 8 इंच की स्क्रीन है। वहीं 2 जीबी रैम है और यह क्वाड कोर इंटेल प्रोसेसर पर काम करता है।

nexus
4/5

4. Google Nexus 7: इस टैबलेट की कीमत 20,200 रुपये है। साथ ही इसमें सेकेंड जेनरेशन का प्रोसेसर लगा हुआ है।

honor
5/5

5. Huawei MediaPad Honor T1 8.0: हाल में ही लॉन्च हुए इस टैबलेट की कीमत 9.999 रुपये है। यह 3 जी वॉयस कॉलिंग के साथ आता है।

Hindi News / Photo Gallery / Gadgets / Tablet / ये Tablets खरीदने पर नहीं पड़ेगी TV और Laptop की जरूरत, कीमत है बजट में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.