टैबलेट

आ गया 22000mAh बैटरी वाला टैबलेट Blackview Active 8 Pro, 2 माह तक चलेगी बैटरी

आ गया 22000mAh बैटरी वाला टैबलेट Blackview Active 8 Pro, 2 माह तक चलेगी बैटरी

Jun 30, 2023 / 07:48 pm

shalini sharma

ब्लैकव्यू ने अपना नया टैबलेट Blackview Active Pro 8 पेश किया है । इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है जो 22000 एमएएच के शानदार बैकअप के साथ है। इसे एक बार चार्ज करने के बाद यह 2 महीने तक चल सकती है। इसमें 10.36 इंच का 2.4K आईपीएस डिस्प्ले मौजूद है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2000X1200 है। इसमें हरमन कार्डन का क्वाड-स्पीकर सिस्टम मौजूद है।

टैबलेट में दो स्पीकर दिए गए हैं। यह मीडियाटेक हीलियो जी99 प्रोसेसर से लैस है। साथ ही 8जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसका स्टोरेज 1 टीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के और जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह 4जी सिम से कनेक्ट हो जाता है। इसमें एफएम रेडियो भी दिया गया है। यह एक रगड टैबलेट है। इसका मतलब इस पर कितनी भी जोर से गिरने पर यह टूटता-फूटता नहीं है। टैबलेट में ओटीजी, एनएफसी और एफएम रेडियो जैसे अतिरिक्त सुविधाएं भी शामिल हैं।

कैमरा स्पेशलिटी: Blackview Active 8 Pro के विशेषताओं में से एक महत्वपूर्ण विशेषता इसका आकर्षक कैमरा सेटअप है। इस टैबलेट में आपको आगे और पीछे दोनों तरफ 16.48 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है, जो आपको हाई क्वालिटी वाली फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा देता है। प्रमोशनल पीरियड 10 से 14 जुलाई के दौरान इसे करीब 19,700 रुपए में खरीदा जा सकेगा। कंपनी पहले 200 ग्राहकों को ब्लूटूथ कीबोर्ड भी फ्री ऑफर कर रही है।

Hindi News / Gadgets / Tablet / आ गया 22000mAh बैटरी वाला टैबलेट Blackview Active 8 Pro, 2 माह तक चलेगी बैटरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.