अंबिकापुर. नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष जन्मेजय मिश्रा के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों ने पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता से मुलाकात कर रिंग रोड सहित शहर की जर्जर हो चुकी सड़कों से लोगों को हो रही समस्या से अवगत कराया। जनप्रतिनिधियों ने प्रमुख अभियंता से सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की। अंबिकापुर पहुंचे लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता से नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष जन्मेजय मिश्रा के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों ने मुलाकात की। जनप्रतिनिधियों ने उन्हें शहर के रिंग रोड सहित अन्य विभिन्न मार्गों की बदहाली को लेकर ज्ञापन सौंपा। जनप्रतिनिधियों ने बताया शहर के अधिकांश मार्गों की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। सड़कों से उठ रही धूल से लोगों के फेफड़ों में संक्रमण होने की वजह से सांस से संबंधित बीमारियां हो रही हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा गुणवत्ताहीन कार्य कराने से रिंग रोड पूरी तरह से जर्जर हो गया है। शहर की अन्य सड़कों की भी हालत खराब है। जनप्रतिनिधियों ने प्रमुख अभियंता से लोक निर्माण की सभी सड़कों की पैच रिपेयरिंग कराने तथा नगर के प्रतापपुर मार्ग पर शिवाजी चौक से महाराणा प्रताप चौक तक चौड़ीकरण कराने की मांग की है। इस पर प्रमुख अभियंता ने उचित पहल करने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन सौंपने के दौरान नेता प्रतिपक्ष जन्मेजय मिश्रा, मधुसूदन शुक्ला, मनोज कंसारी, निरंजन राय, विकास वर्मा, अवधेश सोनकर, मयूरी पटेल, आकाश गप्ता व जितेंद्र सोनी उपस्थित थे।