Crime News: ग्राम राधापुर में सोमवार की रात एनएच 43 से सटे राइस मिलर एवं ईंट व्यवसायी राजेंद्र अग्रवाल उर्फ नुनु के घर चार नकाबपोश हथियारबंद लुटेरों ने धावा बोल दिया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर में लगे सीसीटीवी जांच की। सीसीटीवी आधार फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है।
बताया जा रहा है कि हाथों में कट्टा एवं घातक हथियार लिए चारों लुटेरे मेन गेट से होते हुए चारदीवारी के अंदर प्रवेश किए। यहां उन्होंने पहले घर की पहरेदारी कर रहे चौकीदार के कनपटी पर कट्टा अड़ाते हुए उसका मोबाइल छीन लिया। इसके बाद उन्होंने चौकीदार को अपने कब्जे में लेते हुए उससे घर का दरवाजा खुलवाने को कहा। इस दौरान लुटेरों ने लात मारकर घर का दरवाजा खोलना चाहा पर नही खुला। घरवालों को नकाबपोश हथियारबंद लुटेरों के चारदीवारी के अंदर आने की भनक लग गई थी। उन्हें सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से लुटेरों के सभी गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी।
आरोपी की जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई। घटना की जानकारी मिलने सीतापुर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल अपने टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट़ गए। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है लेकिन उनका अब तक कोई सुराग नहीं लगा है।