Pistol व कारतूस के साथ देने वाला था गंभीर वारदात को अंजाम, युवक गिरफ्तार
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बरियों पुलिस ने की कार्रवाई, घेराबंदी कर 9 एमएम पिस्टल व 8 कारतूस के साथ गांव से धरदबोचा
accused in police custody
अंबिकापुर. ग्राम सिधमा निवासी एक युवक के पिस्टल लेकर घूमने की सूचना बरियों पुलिस को लगातार मिल रही थी। पुलिस ने इस पर अपने मुखबिरों को सक्रिय कर दिया था। शुक्रवार की शाम सूचना मिलते ही पुलिस ने गांव में घेराबंदी कर युवक को 9 एमएम पिस्टल व 8 कारतूस के साथ धरदबोचा। पुलिस ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
8 जुलाई की शाम बरियों चौकी प्रभारी केपी सिंह अन्य पुलिसकर्मियों के साथ गश्त पर निकले थे। इसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सिधमा निवासी साधू गोंड़ अपने पास पिस्टल रखा है तथा किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस गांव में पहुंची। इस दौरान वह मुख्य मार्ग पर खड़ा था।
उसके पास पहुंचते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से 9 एमएम पिस्टल व 9 एमएम 8 नग जिंदा कारतूस मिला। कारतूस मैग्जीन के साथ पिस्टल से लगी हुई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
पूरी कार्रवाई आईजी हिमांशु गुप्ता निर्देशन तथा एसपी सदानंद कुमार व राजपुर थाना प्रभारी किशोर केंवट के मार्गदर्शन में की गई। कार्रवाई में बरियों चौकी प्रभारी के अलावा प्रधान आरक्षक अरविंद प्रसाद, विवेक सिंह, आरक्षक जयदीप सिंह, नरेंद्र कश्यप व दिनेश्वर चंद की सराहनीय भूमिका रही।
Hindi News / Surguja / Pistol व कारतूस के साथ देने वाला था गंभीर वारदात को अंजाम, युवक गिरफ्तार