अंबिकापुर. सरगुजा एसपी के आज से लंबी छुट्टी पर चले जाने के बाद बलरामपुर एसपी को यहां को प्रभार सौंपा गया है। प्रभार ग्रहण करने के बाद पहले ही दिन वे अंबिकापुर पहुंचे लेकिन इसकी भनक किसी को नहीं लगी। इसी बीच कोतवाली में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एसपी हेलमेट लगाए बुलेट से रात 9 बजे पहुंच गए।
सिविल ड्रेस में वे थाने में अचानक घुसे तो अधिकांश पुलिसकर्मी तो उन्हें पहचान ही नहीं पाए। इसके बाद उन्होंने सख्ती बरतते हुए पुलिसकर्मियों की क्लास लगाई।
सरगुजा एसपी आरएस नायक के छुट्टी पर जाने के बाद आईजी हिमांशु गुप्ता ने बलरामपुर एसपी सदानंद कुमार को जिले का प्रभार सौंपा है। सदानंद कुमार ने चार्ज लेते ही पुलिसिंग में सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। रात लगभग 9 बजे प्रभारी एसपी बुलेट से सिविल ड्रेस में अचानक कोतवाली पहुंच गए। शुरू में तो कई पुलिसकर्मियों ने तो उन्हें पहचाना ही नहीं।
लेकिन जब पहचान हुई तो हड़कंप मच गया। कुछ पुलिसकर्मी जो बिना टोपी के थे उन्होंने अपनी टोपी ढूंढनी शुरू कर दी। इस दौरान ड्यूटी कर रहा संतरी थाने के भीतर घूम रहा था। उसे देखते ही एसपी ने कहा कि उसकी ड्यूटी गेट पर है वह यहां क्या कर रहा है। इसके बाद उन्होंने संतरी से गन का नाम पूछा, लेकिन वो सही नाम नहीं बता सका।
वहीं वह गन भी नहीं चला सका। इस पर एसपी ने उसे फटकार लगाई। थाने के निरीक्षण के दौरान प्रभारी एसपी ने रोजनामचा सहित ड्यूटी ऑफिसर से भी पूछताछ की।