scriptफिल्मी स्टाइल में 2 युवकों को दौड़ाकर पकड़ा, तलाशी में जो निकला उसे देख पुलिस रह गई दंग | Ambikapur : Police caught 2 young men in film style, meet brownsugar | Patrika News
सरगुजा

फिल्मी स्टाइल में 2 युवकों को दौड़ाकर पकड़ा, तलाशी में जो निकला उसे देख पुलिस रह गई दंग

अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर चठिरमा बैरियर के पास बाइक सवार 2 युवक
पुलिस को देखते ही लगे थे भागने, 3 लाख 20 हजार का ब्राउनशुगर जब्त

सरगुजाJul 18, 2017 / 06:24 pm

Pranay Rana

accused arrested with brownsugar

accused arrested with brownsugar

अंबिकापुर. अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर पैट्रोलिंग के दौरान पुलिस को देखकर चठिरमा बैरियर के पास बैठे 2 युवक बाइक से भागने लगे। यह देख पुलिस ने दोनों का फिल्मी स्टाइल में पीछा कर पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से 2 पुडिय़ा में 16.640 ग्राम ब्राउनशुगर निकला।

पुलिस ने ब्राउनशुगर जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। जब्त ब्राउनशुगर की कीमत 3 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

नशे के सौदागरों व नशेडिय़ों के खिलाफ सरगुजा पुलिस द्वारा अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान पुलिस को अब तक भारी मात्रा में गांजा, नशीली दवाइयां सहित अन्य मादक पदार्थ पकडऩे में सफलता मिली है। इसके बावजूद जिले में धड़ल्ले से नशे का कारोबार किया जा रहा है।

इसी कड़ी में मंगलवार की सुबह एसएसपी आरएस नायक के आदेश व सीएसपी आरएन यादव के निर्देशन में गांधीनगर पुलिस टीम अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर पैट्रोलिंग पर निकली थी। टीम जब चठिरमा बैरियर के पास पहुंची तो उन्हें देख वहां बैठे 2 युवक अपनी कावासाकी बजाज बाइक से भागने लगे। शंका होने पर पुलिस ने दोनों का पीछा किया। इस दौरान दोनों बाइक को और तेज भगाने लगे।

काफी दूर जाने के बाद पुलिस ने उन्हें धर दबोचने में कामयाब हो गई। पुलिस ने जब दोनों की तलाशी ली तो 2 पैकेट में 16.630 ग्राम ब्राउनशुगर मिला। पुलिस ने ब्राउनशुगर जब्त कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवकों में गांधीनगर थानांतर्गत ग्राम सुखु मिस्त्री उर्फ सुखु बंगाली पिता रमेश मिस्त्री 30 वर्ष सरगवां सुअर फार्म बंगालीपारा तथा सूजन माल पिता साधन माल 19 वर्ष सरगवां बंगालीपारा शामिल हैं।

पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 21बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। जब्त ब्राउनशुगर की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 3 लाख 20 हजार रुपए बताई गई है।

कार्रवाई गांधीनगर टीआई सुरेश भगत के निर्देशन में एसआई सुरेश राठौर, आरक्षक विजय रवि, दीपक पांडेय, रितेश गोस्वामी, नीरज पांडेय, अरविंद उपाध्याय व इजहार अहमद ने की।

आरोपियों का कहना- पीने के लिए लाए थे
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों का कहना था कि वे गढ़वा से ब्राउनशुगर लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि वे उसे बिक्री करने नहीं बल्कि पीने के लिए रखे थे। इधर पुलिस का कहना है कि नशे के सौदागरों के खिलाफ उनकी ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Hindi News / Surguja / फिल्मी स्टाइल में 2 युवकों को दौड़ाकर पकड़ा, तलाशी में जो निकला उसे देख पुलिस रह गई दंग

ट्रेंडिंग वीडियो