लखनपुर. लखनपुर विकासखंड के दुरस्थ वनांचल ग्राम लिपिंगी में एक ही दिन में पिता-पुत्री की अर्थी उठ गई। गुरुवार की सुबह बासी भोजन करने के बाद दोनों को उल्टियां होने लगी थी। इसी बीच दोपहर में जहां 12 वर्षीय पुत्री की घर में ही मौत हो गई वहीं रात में 9 बजे अस्पताल ले जाते समय पिता ने दम तोड़ दिया।
बारिश ने तोड़ा 16 साल का रिकार्ड, CG का यह शहर समंदर में हुआ तब्दील एक साथ पिता-पुत्री की मौत से परिवार में मातम पसरा है। इधर उल्टी-दस्त से मौत की खबर जैसे ही विधायक को लगी वे स्वास्थ्य अमले के साथ शुक्रवार को गांव में पहुंचे। यहां कैंप लगाकर लोगों की जांच के अलावा सलाह भी दी गई। फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
बंदर भगाने चला गया भाई, इधर मासूम बहन बह गई नाले में, 3 किमी दूर मिली लाश सरगुजा जिले के लखनपुर ब्लॉक के ग्राम लिपिंगी निवासी सोनसाय 40 वर्ष की 12 वर्षीय पुत्री गुडिय़ा को गुरुवार की सुबह से घर में उल्टी-दस्त होने लगी। करीब 2 घंटे तक उल्टी-दस्त होने से उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उसकी दोपहर में मौत हो गई। परिवार बेटी की मौत से अभी उबर भी नहीं पाया था कि सोनसाय को भी उल्टी-दस्त शुरु हो गई। उसका घरेलू उपचार किया जा रहा था लेकिन रात में उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई।
Video में देखें : कैसे उफनती नदी में जान की बाजी लगा रहे बाइक सवार परिजन उसे रात 9 बजे लखनपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। इस संबंध में डॉक्टर ओपी प्रसाद ने बताया कि दूषित भोजन करने की वजह से मृतक उल्टी-दस्त की चपेट में आ गया था। उन्होंने बताया कि पिता व पुत्री ने बासी भोजन खाने के अलावा दूषित पत्तागोभी की सब्जी खाई थी। एक ही दिन में पुत्री के बाद पिता की मौत से परिजनों में मातम पसर गया है।
NDA के छात्र ने लगाई फांसी, शहर के Hotel व्यवसायी का था होनहार पुत्र विधायक व सीएमओ पहुंचे गांव उल्टी-दस्त से पिता-पुत्री की मौत की सूचना मिलते ही लुंड्रा विधायक चिंतामणी महाराज व सीएमएचओ डा. एनके पांडेय स्वास्थ्य अमले के साथ गांव में पहुंच गए। उन्होंने यहां कैंप लगाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच की और इन दिनों लोगों को गर्म भोजन करने व नल का पानी पीने की सलाह दी। वहीं स्वास्थ्य अमले द्वारा घर-घर जांच भी लोगों की जांच करने के अलावा समझाइश दी गई। डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल यहां की हालत सामान्य है।
Hindi News / Surguja / एक ही दिन उठ गई बाप-बेटी की अर्थी, दोनों ने खाया था बासी खाना, फिर…