अंबिकापुर. मैनपाट के कमलेश्वरपुर निवासी एक युवक व खैरबार की युवती के बीच कंप्यूटर की पढ़ाई के दौरान प्यार हुआ। फिर युवक ने युवती को झांसा देकर पे्रम संबंध स्थापित कर लिया। एक करीब एक वर्ष से उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। इस बीच युवती द्वारा शादी का दबाव बनाए जाने पर वह मुकर गया। युवती की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने युवक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। खैरबार निवासी एक 21 वर्षीय युवती व कमलेश्वरपुर निवासी राहुल चौधरी केदारपुर स्थित एक कम्प्यूटर सेंटर में साथ-साथ पढ़ाई कर रहे थे। इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और यह प्यार में बदल गई। दोनों के बीच प्रेम संबंध भी स्थापित हो गया। इस बीच युवक शादी का झांसा देते हुए युवती का दैहिक शोषण करता रहा। युवती द्वारा शादी करने की बात कहने पर टाल मटोल करने लगा। जब भी युवती इस संबंध में बात करती वह मुकर जाता। परेशान युवती की रिपोर्ट पर रविवार को कोतवाली पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 376 का जुर्म दर्ज कर लिया है।