scriptखेलकूद प्रतियोगिता में कस्तूरबा की बालिकाओं ने दिखाया दम | Ambikapur : Kasturba girls showed their own sports competition | Patrika News
सरगुजा

खेलकूद प्रतियोगिता में कस्तूरबा की बालिकाओं ने दिखाया दम

कस्तूरबा गांधी आवासीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, पीजी कॉलेज मैदान में आज होगा खेल-कूद

सरगुजाJan 21, 2016 / 10:20 am

Pranayraj rana

Kasturba girls with ciommissioner

Kasturba girls with ciommissioner

अंबिकापुर. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के छात्राओं की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सांस्कृतिक, साहित्यिक व खेलकूद का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 4 जोन के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष फुलेश्वरी पैकरा थी।

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं खेलकूद की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं की शुरूआत बुधवार को अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। राज्य स्तरीय आयोजन से पूर्व छात्राओं का विद्यालय, जिला एवं जोन स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी।

इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाडिय़ो को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर प्रदान किया गया। प्रतियोगिता हेतु राज्य को सरगुजा, रायपुर, बिलासपुर एवं बस्तर जोन में बांटा गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष फुलेश्वरी सिंह ने कहा कि प्रत्येक बच्चे में कोई न कोई प्रतिभा छिपी रहती है।

शिक्षक उनकी प्रतिभाओं को पहचानते और निखारते हुए सर्वश्रेष्ठ बनाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बालिकाएं सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रही है और यह क्रम आगे भी जारी रहे-इसका प्रयास करना होगा। उन्होंने बालिकाओं को जीवन में अनुशासित रहकर आगे बढ़ते रहने की समझाइश दी।

जिला पंचायत के उपाध्यक्ष प्रभात खलखो ने कहा कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा में शामिल करना शासन का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बालिकाओं को हार की चिन्ता किए बिना सदैव आगे बढ़ते रहने हेतु प्रेरित किया।

अच्छी सोच के साथ बढ़ें आगे
कमिश्नर टीसी.महावर ने बालिकाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हम सदैव अच्छा सोचें, अच्छा करें और हर क्षेत्र में आगे बढऩे का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन मे सदैव सर्वश्रेष्ठ बनने का सतत प्रयास करना होगा। हमे अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए शिक्षकों की मदद तो लेनी ही होगी, साथ ही स्वयं भी प्रयासरत रहना होगा।

कमिश्नर ने कहा कि किसी बात को सीखने के लिए डर और संकोच के स्थान पर आत्मविश्वास के साथ अपनी जिज्ञासा की पूर्ति के लिए शिक्षकों का सहयोग प्राप्त करना होगा। उन्होंने इस अवसर पर सभी बालिकाओं को सर्वश्रेष्ठ बनने का संकल्प दिलाया।

कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी आरपी.आदित्य, डाईट के आरपी. उपाध्याय, जिला परियोजना अधिकारी केपी. दीक्षित, बीईओ. डॉ. बृजेश पाण्डेय, रविशंकर तिवारी, गिरीश गुप्ता, दीपमाला सिंह, रामसेवक गुप्ता, संजीव भारती सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Hindi News / Surguja / खेलकूद प्रतियोगिता में कस्तूरबा की बालिकाओं ने दिखाया दम

ट्रेंडिंग वीडियो