अंबिकापुर. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की 3 सदस्यीय व आईबी की टीम ने बुधवार को दरिमा एयर स्ट्रीप का निरीक्षण किया। टीम ने एयर स्ट्रीप पर चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति पर उन्होंने संतुष्टि व्यक्त की। इसके साथ ही टर्मिनल भवन में कुछ जरूरी बदलाव किए जाने के निर्देश भी दिए। काम की तेजी को देखते हुए दरिमा से सितंबर माह से हवाई शुरू होने की संभावना भी टीम के सदस्यों ने जताई।
3 कुख्यात इनामी नक्सलियों को Police ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार- देखें Video केंद्र सरकार ने सितम्बर माह से दरिमा हवाई पट्टी से घरेलू विमान सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके लिए एयर ओडिशा को घरेलू विमान सेवा शुरू करने का जिम्मा मिला है। हवाई सेवा शुरू करने से पहले मानकों के अनुरूप दरिमा हवाई पट्टी में विकास व निर्माण का कार्य पूर्ण हुआ अथवा नहीं इसके निरीक्षण के लिए बुधवार को एयरपेार्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की 3 सदस्यीय टीम अंबिकापुर पहुंची।
फिल्मी स्टाइल में 2 युवकों को दौड़ाकर पकड़ा, तलाशी में जो निकला उसे देख पुलिस रह गई दंग टीम के साथ आईबी के डीएसआईओ भी पहुंचे थे। सभी ने कलक्टर किरण कौशल के साथ दरिमा हवाई पट्टी पहुंचकर वहां उपलब्ध सुविधाओं, संसाधनों का जायजा लिया। इसके साथ ही वहां चल रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। दरिमा हवाई पट्टी में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति को देखते हुए टीम के सदस्यों ने संतुष्टि व्यक्त करते हुए सितंबर माह में यहां से घरेलू हवाई सेवा शुरु करने की संभावना जताई है।
पाषज़्दों ने मेयर से पूछा- निजी स्कूलों पर इतना करोड़ रुपया है बकाया, इन्हें इस ञ्जड्ड& में छूट क्यों? रनवे व टर्मिनल का लिया जायजा टीम में एयरपोर्ट अथॉरिटी के डिप्टी जनरल मैनेजर अशोक कुमार, एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर सतीश घोते, सिनियर मैनेजर सौरभ के साथ चीफ पायलट पंकज जायसवाल व आईबी के अधिकारी ने दरिमा में बने रनवे व टर्मिनल का जायजा लिया। रनवे को जहां पूरी तरह से घरेलू विमान के लिए उपयुक्त बताया, वहीं टर्मिनल में कुछ जरूरी बदलाव करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि टर्मिनल के अंदर बोर्डिंग व लगेज पास के लिए काउंटर होना चाहिए। टीम ने बोर्डिंग प्वाइंट का निर्माण चेक-इन एरिया में करने तथा टर्मिनल भवन में दीवारों की संख्या कम करने के सुझाव दिए, ताकि सीसीटीव्ही कैमरों से अधिक क्षेत्रों को कव्हर किया जा सके।
डॉक्टरों ने नहीं उठाया नेता प्रतिपक्ष का कॉल, मरीज के बुलाने पर गए थे Medical कॉलेज अस्पताल निरीक्षण टीम ने ऑपरेशनल बाउण्ड्री के अन्दर 1 लाख लीटर क्षमता की वाटर टैंक का निर्माण तथा ईंधन टैंक का निर्माण, वॉच टॉवर, एयरपोर्ट सिक्योरिटी रूम, सीटी गेट, पेरिमीटर रोड, टर्मिनल रोड, सेफ्टी शेड् आदि निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा कराने के सुझाव दिए। इस दौरान उनके साथ कलक्टर किरण कौशल, एएसपी रामकृष्ण साहू व पीडब्ल्यूडी के ईई व एसडीएम पुष्पेन्द्र शर्मा भी मौजूद थे।
बाउंड्रीवाल की ऊंचाई बढ़ाने के दिए निर्देश एयरपोर्ट अथॉरिटी के सदस्यों ने हवाई पट्टी के चारों तरफ जो अहाता निर्माण किया गया है, उसकी ऊंचाई कम बताई। उन्होंने बाउंड्रीवाल की ऊंचाई 5 फीट से अधिक करने कहा, ताकि अंदर कोई किसी तरह का नुकसान न पहुंचा सके। निरीक्षण टीम ने सुरक्षा मानकों का निरीक्षण करते हुए आईबी के अधिकारी त्रिलोकेश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरके साहु को आवश्यकताओं से अवगत कराया।
Hindi News / Surguja / AAI की टीम दरिमा रनवे पर चल रहे काम से दिखी संतुष्ट, कहा- सितंबर से शुरु हो जाएगी विमान सेवा