अंबिकापुर. भटगांव के कोल माइंस की पोखरी में 4 दिन से लापता युवक की लाश तैरती मिली। युवक के शरीर में करीब 20 किलोग्राम का पत्थर रस्सी के सहारे बंधा हुआ था। वहां से गुजर रहे एक ग्रामीण की उस पर नजर पड़ी तो उसने गांव में सूचना दी। इधर जब इसकी सूचना पुलिस को लगी तो वह मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया और पंचनामा पश्चात उसे पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। प्रथमदृष्ट्या युवक की हत्या कर उसका शव पोखरी में फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
Video : कलक्टर ने शिक्षक को जड़ा थप्पड़! एफआईआर कराने थाने पहुंचा शिक्षकों का हुजूम सूरजपुर जिले के भटगांव थानांतर्गत ग्राम डांड़पारा निवासी शिवकुमार पिता गुलाल सिंह 27 वर्ष 25 जुलाई से घर से गायब था। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चल सका था। इसी बीच शनिवार की दोपहर भटगांव के पाटपहरी स्थित बंद पड़ी ओसीएम खदान की पोखरी में वहां से गुजर रहे रामेश्वर ने तैरती हुए एक लाश देखी।
चरवाहे ने बांध में तैरती देखी 2 बच्चों की लाश तो उड़ गए होश, बदहवास भागा वहां से इसकी सूचना उसने तत्काल गांव वालों को दी। इधर सूचना मिलते ही भटगांव पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। शव में करीब 20 किलो वजनी पत्थर रस्सी के सहारे बंधा हुआ था। शव को जब बाहर निकाला गया तो उसकी पहचान 4 दिन से लापता शिवकुमार के रूप में हुई।
एक ही दिन उठ गई बाप-बेटी की अर्थी, दोनों ने खाया था बासी खाना, फिर… पुलिस ने पंचनामा पश्चात शव को पीएम के लिए भिजवाया। पीएम के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया। प्रथमदृष्ट्या पुलिस हत्या कर शव पोखरी में फेंके जाने की आशंका जता रही है। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
स्कार्पियो में BJP का झंडा लगाकर करते थे गंदा काम, UP से गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार की थी चार शादियां पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया कि मृतक 4 शादियां कर चुका था। 4 दिन पहले वह बिना बताए घर से निकला था। उन्होंने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।
Hindi News / Surguja / शरीर में बंधा था 20 किलो का पत्थर फिर भी पोखरी में तैर रही थी लाश