सूरत

दुबई से रांदेर लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव

– सूरत में 20 दिन बाद पॉजिटिव मामला

सूरतDec 28, 2022 / 09:42 pm

Sanjeev Kumar Singh

दुबई से रांदेर लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव

शहर में 20 दिन बाद कोरोना वायरस का पहला केस रांदेर क्षेत्र में सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हडक़म्प मच गया है। बताया जा रहा है कि पॉजिटिव मिला व्यक्ति किसी काम से दुबई गया था और वापस भारत लौटने के बाद टेस्ट करवाया, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके घर के अन्य चार सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट किया गया, लेकिन वे सभी निगेटिव आए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक इंटरनेशनल ट्रैवलर के दो फीसदी पैसेंजरों की टेस्टिंग एयरपोर्ट पर शुरू हो गई है। इसमें रैंडम कुछ यात्रियों के कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं। मनपा के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रांदेर निवासी 25 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। युवक पिछले 30 दिन से काम के सिलसिले में दुबई में था। महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना का अंतिम केस 7 दिसम्बर को दर्ज किया गया था। 20 दिन बाद पॉजिटिव का मामला आया है।
परिजनों की रिपोर्ट नेगटिव आई

सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार कोरोना पॉजिटिव युवक का नमूना जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए गांधीनगर जीबीआरसी भेजा गया है। अधिकारियों ने बताया कि मरीज को हाल में कोरोना का कोई लक्षण दिखाई नहीं दे रहा है। उन्हें घर पर ही होम आइसोलेशन में रखा गया है और तबीयत स्थिर है। कोरोना टीकाकरण की दो डोज वर्ष 2021 में 23 जून तथा 27 सितम्बर को ली हैं। मनपा ने घर के अन्य चार सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट किया और सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

Hindi News / Surat / दुबई से रांदेर लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.