सूरत

निचले इलाकों से नहीं निकला पानी

दूसरे दिन भी लोगों को हुई मुश्किल, मिंढोला नदी में लगातार आ रहा पानी

सूरतAug 18, 2020 / 06:06 pm

विनीत शर्मा

निचले इलाकों से नहीं निकला पानी

बारडोली. सोमवार शाम से बारडोली में बारिश का जोर हालांकि कम हुआ है, लेकिन ऊपरी क्षेत्र में हुई तेज बारिश के कारण मिंढोला नदी में पानी की आवक लगातार जारी रही। इस कारण मंगलवार को दूसरे दिन भी नदी किनारे के निचले इलाके पानी में डूबे रहे। दोपहर बाद पानी धीरे-धीरे उतरने लगा।
मिंढोला नदी के किनारे रामजी मंदिर, तलावड़ी क्षेत्र और कोर्ट के सामने की आबादी वाला इलाका दूसरे दिन भी पानी में डूबा रही। स्थिति बिगड़ते देख ज्यादातर लोग खुद ही सुरक्षित जगहों पर चले गए। मंगलवार दोपहर बाद बारिश का जोर कम हुआ तो पानी धीरे-धीरे उतरना शुरू हुआ। अभी कई घरों में पानी भरा होने की वजह से लोग वापस नहीं लौटे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में पानी कम हो जाने से लोगों ने राहत की सांस ली। वढवाणीया, नानी भटलाव, मोटी फलोद, रायम, वराड, सेजवाड, कड़ोद आदि गांवों में पानी निकल जाने से लोग घर वापस लौटे। स्थानीय प्रशासन ने साफ-सफाई शुरू की है।
एकता ट्रस्ट ने की भोजन व्यवस्था

बारडोली के निचले इलाकों में बाढ़ के कारण लोगों की हालत खराब हो गई है। बारडोली के एकता ट्रस्ट ने प्रभावित लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की। ट्रस्ट की टीम ने अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों को भोजन मुहैया करवाया।
सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

बारडोली तहसील के ऊपरी क्षेत्र में बारिश जारी रहने के कारण मिंढोला नदी उफान पर है। दोनों किनारे पर निचले इलाकों में पानी भर गया है। तेन गांव की चाणक्यपुरी सोसाइटी और सुरुचि वसाहत में पानी भर जाने से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

Hindi News / Surat / निचले इलाकों से नहीं निकला पानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.