ओलपाड के दिहेण गांव के परिवार ने पेश की मिसाल, बेटा-बेटी एक समान का संदेश दिया, ढोल-नगाड़ों के साथ किया नवजात बेटी और पत्नी का स्वागत
सूरत•Nov 23, 2018 / 10:59 pm•
विनीत शर्मा
दिहेण गांव निवासी राकेश पटेल की पत्नी धर्मिष्ठा प्रसूति के लिए पीहर गई हुई थी। 4 अक्टूबर को उसने बेटी को जन्म दिया। राकेश ने तय किया कि वह बेटी और पत्नी का स्वागत अनोखे तरीके से करेगा।
प्रसूति के सवा महीने बाद धर्मिष्ठा बेटी के साथ ससुराल लौटी तो राकेश दोनों के स्वागत के लिए फूलों से सजी कार, ढोल-नगाड़ों के साथ गांव के प्रवेश द्वार पर मौजूद था।
पत्नी और बेटी के वहां पहुंचते ही ढोल-नगाड़े बजने लगे और उन पर पुष्प वर्षा होने लगी। राकेश ने पत्नी और बेटी को फूलों से सजी कार में बैठाया और धूमधाम के साथ घर ले गया।
राकेश ने बेटी के स्वागत के लिए घर को भी सजाया। घर के आंगन में रंगोलियां बनाई गईं, जिन पर बेटी के लिए दुलार के शब्द और बेटी बचाओ का संदेश लिखा हुआ था।
Hindi News / Photo Gallery / Surat / PHOTO यहां कुछ इस तरह हुआ नन्ही परी का स्वागत