सूरत

VNSGU : इलेक्ट्रिक वाहन के साथ लंबा सफर भी होगा आसान

सूरत. अब इलेक्ट्रिक वाहनों electric vehicle का दौर है, लेकिन इनको चार्ज करने की झंझट से बचने के लिए वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय VNSGU (वीएनएसजीयू) के विद्यार्थी ने इन्वर्टर तकनीक आधारित विंड टरबाइन डिजाइन सिस्टम की शोध की है।

सूरतJan 19, 2023 / 09:04 pm

Divyesh Kumar Sondarva

VNSGU : इलेक्ट्रिक वाहन के साथ लंबा सफर भी होगा आसान

इसमें इलेक्ट्रिक वाहन electric vehicle को चलाते समय ही बिजली पैदा होगी, जिससे बैटरी स्वत: चार्ज होगी और वाहन चलता रहेगा। विद्यार्थी ने इस महत्वपूर्ण शोध को पेटेंट भी करवाया है। वीएनएसजीयू VNSGU ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के आदेशानुसार नई शिक्षा नीति के अंतर्गत शोध को वेग देने के उद्देश्य से इनोवेशन एंड स्टार्टअप सेल शुरू किया है। इस सेल में अब धीरे-धीरे विद्यार्थियों की शोध पंजीकृत होने लगी है। VNSGU वीएनएसजीयू के मास्टर ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के विद्यार्थी सत्येन कुमार पाठक की ’ इन्वर्टर बेस टेक्नोलॉजी फॉर इलेक्ट्रिक व्हीकल बाइ रिन्यूएबल एनर्जी ’ नामक शोध ने राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ा दिया है। इस शोध के माध्यम से इलेक्ट्रिक वाहन खुद की पैदा की गई एनर्जी से चलेंगे।

– चार्ज करने की चिंता से मुक्ति :
इलेक्ट्रिक वाहन के साथ खास विंड टरबाइन लगाया जाएगा। वाहन की गति बढ़ते ही टरबाइन तेजी से घूमेगा और बिजली पैदा होगी, जिससे बैटरी चार्ज होती रहेगी। इससे लंबे सफर में बैटरी चार्ज करने की चिंता से मुक्ति मिलेगी। विद्यार्थी का दावा है कि किसी भी ऋतु में यह प्रणाली कार्य करेगी। इस तकनीक की सहायता से दोपहिया, चार पहिया, बस के अलावा रेल इंजिन तक में खास विंड टरबाइन सिस्टम लगाया जा सकता है। जिससे ऊर्जा संग्रहण होता रहेगा। इस से चार्जिंग के समय और खर्च से भी छुटकारा मिलेगा। विद्यार्थी को इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय ने उसे सम्मानित भी किया है।

Hindi News / Surat / VNSGU : इलेक्ट्रिक वाहन के साथ लंबा सफर भी होगा आसान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.